Edited By Manisha rana, Updated: 24 Jul, 2024 10:21 AM
मंगलवार की शाम को नगर के भाड़ावास रोड स्थित गांव खरसानकी के पास तेल टैंकर व कार के बीच आमने-सामने की हुई भीषण टक्कर में 2 युवकों की मौत हो गई।
रेवाड़ी : मंगलवार की शाम को नगर के भाड़ावास रोड स्थित गांव खरसानकी के पास तेल टैंकर व कार के बीच आमने-सामने की हुई भीषण टक्कर में 2 युवकों की मौत हो गई। दोनों ही अपने परिवार के इकलौते बेटे थे। दोनों एक ही गांव के थे। टक्कर लगने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। जैसे ही यह दुखद समाचार गांव पहुंचा तो वहां मातम छा गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। आरोपी टैंकर चालक मौका पाकर मौके से फरार हो गया।
जानकारी अनुसार बावल के गांव खरसानकी के 2 दोस्त 22 वर्षीय मंजीत व 23 वर्षीय नितेश कार में मंगलवार शाम गांव से रेवाड़ी के लिए निकले थे। पूर्व सरपंच मुकेश का पुत्र मंजीत एम.बी.ए. की पढ़ाई कर रहा था और छुट्टी होने पर गांव आया हुआ था। गांव से निकलते ही उनकी कार को सामने से आ रहे तेल टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर होते ही कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं टैंकर का अगला पहिया टूट कर अलग हो गया। दोनों दोस्त कार में फंस गए। वहां से गुजर रहे लोगों ने तुरंत इसकी सूचना रामपुरा थाना पुलिस को दी और दोनों घायलों को रेवाड़ी के ट्रोमा सैंटर भिजवाया। डॉक्टरों ने उपचार देने से पूर्व ही दोनों को मृत घोषित कर दिया। रामपुरा थाना प्रभारी राजेन्द्र कुमार ने कहा कि तेल टैंकर चालक के खिलाफ लापरवाही बरतने का केस Π दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)