सत्ता से बाहर होते ही जेजेपी में मची भगदड़, राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश महासचिव ने ज्वाइन की भाजपा

Edited By Saurabh Pal, Updated: 30 Apr, 2024 02:56 PM

2 big leaders of jjp joined bjp

भाजपा से गठबंधन टूटते ही जेजेपी में भगदड़ सी मच गई है। बीते एक माह की बात करें तो दर्जनों नेता पार्टी छोड़ चुके हैं। जेजेपी छोड़ने वाले नेताओं में राष्ट्रीय व जिलास्तर के नेता शामिल हैं। अभी तक जेजेपी डैमेज कंट्रोल नहीं कर पा रही है...

पंचकूला(उमंग श्योराण): भाजपा से गठबंधन टूटते ही जेजेपी में भगदड़ सी मच गई है। बीते एक माह की बात करें तो दर्जनों नेता पार्टी छोड़ चुके हैं। जेजेपी छोड़ने वाले नेताओं में राष्ट्रीय व जिलास्तर के नेता शामिल हैं। अभी तक जेजेपी डैमेज कंट्रोल नहीं कर पा रही है। पंचकूला भाजपा कार्यालय में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में जेजेपी समेत दूसरे दलों से आए कई नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली। 

PunjabKesari

भाजपा ज्वाइन करने वाले नेताओं को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पार्टी का पटका पहना कर स्वागत किया। भाजपा जॉइन करने वालों में प्रमुख तौर पर जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के राष्ट्रीय सचिव अशोक शेरवाल, प्रदेश महासचिव कुसुम शेरवाल, अंबाला जिला अध्यक्ष हरपाल कंबोज शामिल रहे।

इस दौरान सीएम सैनी ने कहा कि हरपाल कंबोज जेजेपी के बहुत ही वरिष्ठ नेता रहे हैं। उन्होंने अपने साथियों के साथ भाजपा जॉइन की है। आज जिस प्रकार से अन्य पार्टियों से बहुत से नेता भाजपा में आ रहे हैं, ये सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों का परिणाम है। हरियाणा में डबल इंजन की सरकार काम कर रही है। देश में सबका साथ, सबका विकास, सब का प्रयास और सब का विश्वास लेकर चले हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!