Edited By Saurabh Pal, Updated: 29 Aug, 2024 04:41 PM
चुनावों को लेकर अंबाला प्रशासन पूरी तरह तैयार है और कार्य चल रहा है, उपायुक्त अंबाला के अनुसार सभी चुनावी पार्टियों को निर्देश जारी किए गए हैं। पोस्टर्स लगाने के लिए जगह निर्धारित की गई है।
अंबाला(अमन कपूर): चुनावों को लेकर अंबाला प्रशासन पूरी तरह तैयार है और कार्य चल रहा है, उपायुक्त अंबाला के अनुसार सभी चुनावी पार्टियों को निर्देश जारी किए गए हैं। पोस्टर्स लगाने के लिए जगह निर्धारित की गई है। वही जो लोग पोलिंग बूथ तक नहीं जा सकते उनके लिए भी कार्य किया जा रहा है। शराब ठेकेदारों का स्टॉक लगातार चेक किया जा रहे हैं और अब तक 17,400 लीटर शराब पकड़ी गई है।
चुनावी बिगुल बज चुका है, एक तरफ सभी पार्टियों ने जमीनी स्तर पर अपनी तैयारी शुरू कर दी है तो अंबाला प्रशासन भी चुनावों के लिए पूरा तैयार है। इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त अंबाला ने बताया कि अंबाला जिला में 4 असेंबली हैं, जिनमे से 3 जनरल तो एक रिजर्व है। जिले में कुल 8 लाख 74 हजार वोटर्स हैं, जिले में कुल 968 पुलिंग बूथ बनाए जायेंगे।
वहीं जिन लोगो के पास हथियार है उन्हे जमा करवाने के निर्देश दिए गए हैं, अभी तक 2669 जमा करवाए जा चुके हैं, बाकिओ को भी जल्द जमा करवाने को कहा गया है। जिले में कंट्रोल रूम भी स्थापित किए गए हैं। पॉलिटिकल पार्टी के लिए भी कई निर्देश जारी किए गए हैं, जिनमे पार्टी के लिए झंडे और पोस्टर लगाने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं। वहीं सभी अधिकारियों को शांतिपूर्वक चुनाव के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है। जो लोग पोलिंग बूथ तक नहीं जा सकते उनके लिए होम से वोटिंग के इंतजाम किए जा सकते ंहै।
चुनाव के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर एएसपी श्रृष्टि गुप्ता ने बताया की शराब के ठेकों पर नज़र बनाए हुए हैं। सभी का समय समय पर स्टॉक चेक किया जा रहा है। अभी तक 17,400 लीटर एल्कोहल भी पकड़ा गया है और सुरक्षा पूरी तरह दुरस्त की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)