Sohna: दोस्तों के साथ पार्टी करने गए युवक की दमदमा झील में डूबने से मौत, पर्यटन विभाग पर आरोप

Edited By Saurabh Pal, Updated: 31 Oct, 2024 04:35 PM

young man went to party with friends died by drowning in damdama lake

मृतक अविनाश की उम्र 24 वर्ष थी। मृतक सोहना के अभयपुर गांव का का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि अविनाश अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए गया था।

सोहना (सतीश कुमार) : सोहना में आज एक युवक की दमदमा झील में डूब जाने से मौत हो गई। मृतक अविनाश की उम्र 24 वर्ष थी। मृतक सोहना के अभयपुर गांव का का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि अविनाश अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए गया था। अविनाश जैसे ही दमदमा झील से गुजर रहा था तो उसका पैर फिसल गया। जिस वजह से वह झील में डूब गया। जिसे काफी देर तक झील के अंदर स्थानीय लोग व फायर कर्मी ढूंढते रहे लेकिन जब तक वह मिला तब तक अविनाश की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची। सोहना सदर थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सोहना नागरिक हस्पताल के शव ग्रह में रखवाया और मामले की आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। 

PunjabKesari

स्थानीय लोगों ने लगाए पर्यटन विभाग पर आरोप

दमदमा झील में होने वाले हादसों को लेकर स्थानीय लोगों ने पर्यटन विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा है कि झील पर हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है। हर एक-दो महीने में झील के अंदर डूबने से किसी ना किसी की जान जा रही है। लेकिन पर्यटन विभाग यहां पर बढ़ते हादसों को लेकर बिल्कुल भी चिंचित नही है। यहां पर न तो सुरक्षाकर्मी तैनात किए हुए है और न ही कोई तार फेंसिंग या बाउंड्री वाल की हुई है। सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। इसके अलावा झील का पानी कम होने पर झील के अंदर जेसीबी मसीनो से अवैध खनन करके गहरे गड्ढे बना दिये जाते हैं जो कि झील में पानी भरने के बाद हादसों का कारण बनते हैं।

पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!