Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 06 Jan, 2026 10:08 PM

बिना परमिशन युवकों को थीम पार्क में घूमने से रोकना यहां के स्टाफ को भारी पड़ गया। युवकों ने अपने साथियों के साथ मिलकर न केवल स्टाफ पर हमला कर दिया बल्कि थीम पार्क में तोड़फोड़ करते हुए जीएम को लाठी डंडों से पीटा।
गुड़गांव, (ब्यूरो): बिना परमिशन युवकों को थीम पार्क में घूमने से रोकना यहां के स्टाफ को भारी पड़ गया। युवकों ने अपने साथियों के साथ मिलकर न केवल स्टाफ पर हमला कर दिया बल्कि थीम पार्क में तोड़फोड़ करते हुए जीएम को लाठी डंडों से पीटा। सूचना मिलते ही डीएलएफ फेज-1 थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर नरेंद्र सहित उसके करीब आधा दर्जन साथियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(2), 333, 191(2), 190, 115 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, पार्क के जीएम मूलरूप से उत्तर प्रदेश के वाराणसी निवासी अमित प्रकाश सिंह ने पुलिस को बताया कि सोमवार दोपहर करीब एक बजे दो युवक पार्क में घूम रहे थे। दोपहर करीब तीन बजे जब स्टाफ ने बताया कि कुछ लोग बिना एंट्री बैंड (रिस्ट बैंड) के घूम रहे हैं, तो अमित ने उनसे पूछताछ की। इस पर पीली टी-शर्ट पहने युवक ने तैश में आकर कहा, तू मुझे जानता नहीं है, मेरा नाम नरेंद्र है और मैं ऐसे ही घूमूंगा। उसने पुराने किसी विवाद का हवाला देते हुए जीएम को अंजाम भुगतने की धमकी दी।
शाम करीब पांच जब जीएम अमित अपने ऑफिस के बाहर बैठे थे, तभी आरोपी नरेंद्र अपने सात से आठ साथियों के साथ कार में सवार होकर आया। बदमाशों के हाथों में लाठी और बांस के डंडे थे। आरोपियों ने सबसे पहले टिकट काउंटर पर बैठे स्टाफ अरविंद पर हमला किया और फिर ऑफिस के अंदर घुसकर जीएम अमित को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। अमित के हाथ और पैर पर डंडों से गंभीर वार किए गए।
सूचना मिलते ही डीएलएफ फेज-1 थाने के अंतर्गत आने वाली ग्वाल पहाड़ी चौकी से पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और वहां से हमले में इस्तेमाल किया गया करीब 6 फीट लंबा बांस का डंडा बरामद किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ले ली है, जिसमें हमलावर वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे हैं। दोनों घायलों को गंभीर हालत में पास के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।