Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 02 Nov, 2024 04:58 PM
दक्षिणी दिल्ली के साकेत में रहने वाली सामाजिक कार्यकर्ता उषा रजक बीते दशक से अपने क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है।
गुड़गांव ब्यूरो : दक्षिणी दिल्ली के साकेत में रहने वाली सामाजिक कार्यकर्ता उषा रजक बीते दशक से अपने क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है। कोलकाता और दिल्ली विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त करने वाली उषा रजक का अपने समाज और क्षेत्र में अच्छा-खासा प्रभाव है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कार्यशैली और नीतियों से प्रभावित होकर हाल ही में दक्षिणी दिल्ली सांसद रामवीर सिंह विधूड़ी से मिलकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली। सांसद ने उनकी सामाजिक सक्रियता की प्रशंसा की और भाजपा में आने पर स्वागत किया।
अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल होने के बाद उषा रजक ने कहा कि हाल के वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए काम किया है। अब हमारे समाज को सरकार की नीतियों से लगातार लाभ मिल रहा है। वर्षों तक हमने दक्षिणी दिल्ली में सामाजिक लोगों के साथ काम किया है।
अब मुझे लगा कि भाजपा कार्यकर्ता के रूप में समाज की सेवा की जाए, इसलिए क्षेत्रीय सांसद से मिलकर बात की और अब भाजपा की समर्पित कार्यकर्ता बन गई हूं। पार्टी की ओर से जब भी जिस काम के लिए कहा जाएगा, मैं अपने सामर्थ्य के अनुसार हमेशा निभाने का प्रयास करूंगी ।