धार्मिक आयोजन समाज में अध्यात्म और एकता को मजबूती देते हैं — राज्यपाल दत्तात्रेय

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 27 Jun, 2025 09:02 PM

haryana governer reached gurgaon for jagannath rath yatra

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज गुरुग्राम स्थित साईं का आँगन में आयोजित श्री जगन्नाथ रथ यात्रा 2025 का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने भगवान श्री जगन्नाथ, बहन सुभद्रा एवं भाई बलभद्र के भव्य रथ की आरती कर यात्रा की शुरुआत की।

गुड़गांव, (ब्यूरो): हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज गुरुग्राम स्थित साईं का आँगन में आयोजित श्री जगन्नाथ रथ यात्रा 2025 का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने भगवान श्री जगन्नाथ, बहन सुभद्रा एवं भाई बलभद्र के भव्य रथ की आरती कर यात्रा की शुरुआत की। डॉ. चंद्रभानु सतपथी के मार्गदर्शन में यात्रा की शुरुआत दोपहर 3 बजे पाहंडी अनुष्ठान से हुई, जिसके पश्चात छेरा पहंरा की रस्म राज्यपाल द्वारा निभाई गई — जो भगवान के प्रति सेवा और विनम्रता का प्रतीक मानी जाती है।

 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि श्री जगन्नाथ रथ यात्रा केवल धार्मिक आयोजन नहीं, यह हमारी सांस्कृतिक आत्मा है। ऐसे आयोजन समाज को जोड़ते हैं और अध्यात्म व मानवीय मूल्यों को बल देते हैं। मेरी प्रार्थना है कि भगवान श्री जगन्नाथ सभी को सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करें। इस अवसर पर केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम ने भी रथ यात्रा में भाग लिया। उन्होंने कहा कि यह रथ यात्रा भारतीय संस्कृति, आस्था और परंपरा का प्रतीक है। ऐसे आयोजन नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ते हैं और ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने आयोजकों को इस अनुशासित और भव्य आयोजन के लिए बधाई दी।

 

करीब 25 फीट ऊँचे रथ को हजारों श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन करते हुए खींचा। अमेरिका, यूएई, ऑस्ट्रेलिया सहित कई देशों से आए श्रद्धालुओं ने भी भाग लेकर इसे अंतरराष्ट्रीय स्वरूप प्रदान किया। “जय जगन्नाथ” के नारों से पूरा वातावरण भक्तिरस में सराबोर रहा। पुरी से आए ओड़िया रसोइयों द्वारा तैयार महाप्रसाद को श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। वहीं सांस्कृतिक मंच पर ओड़िशा के लोकनृत्य और पारंपरिक वाद्य यंत्रों की ध्वनि ने रथ यात्रा को भक्तिमय उत्सव में बदल दिया।

 

यात्रा से पूर्व जगन्नाथ संस्कृति और पुरी की परंपराओं को लेकर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें बच्चों और युवाओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। साईं का आँगन प्रबंधन समिति और सी.बी. सतपथी सांस्कृतिक फाउंडेशन ने सभी श्रद्धालुओं, अतिथियों, कलाकारों एवं स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया। यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक चेतना का पर्व रहा, बल्कि गुरुग्राम के सांस्कृतिक परिदृश्य में भी ऐतिहासिक बन गया।

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!