नौ जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होंगे बिजली कर्मचारी

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 01 Jul, 2025 08:04 PM

electricity workers will join the nationwide strike on july 9

हरियाणा बिजली निगम कर्मचारी संघ ने आगामी 9 जुलाई की राष्ट्रव्यापी हड़ताल की तैयारियों को लेकर मंगलवार को गुरूग्राम के महरौली रोड़ स्थित बिजली विभाग के सबोर्डिनेट रेस्ट हाउस में गुरुग्राम सर्कल की बैठक हुई।

गुड़गांव, (ब्यूरो): हरियाणा बिजली निगम कर्मचारी संघ ने आगामी 9 जुलाई की राष्ट्रव्यापी हड़ताल की तैयारियों को लेकर मंगलवार को गुरूग्राम के महरौली रोड़ स्थित बिजली विभाग के सबोर्डिनेट रेस्ट हाउस में गुरुग्राम सर्कल की बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता सर्कल सचिव सच्चितानंद ने की तथा मंच का संचालन अमरजीत जाखड़ ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए यूनियन के राज्य चेयरमैन देवेन्द्र हुड्डा ने कहा कि निजीकरण की नीतियों, कर्मचारी और मजदूर विरोधी लेबर कोड और पुरानी पेंशन बहाली, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने और आठवें पे कमिशन को लागू करवाने की मांग को लेकर 9 जुलाई-2025 को पूरे देश का कर्मचारी राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर करने जा रहा है। बिजली विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों के कर्मचारी भी इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल में भाग लेंगें।

 

बैठक में इलेक्ट्रिसिटी एंप्लॉय फेडरेशन ऑफ इंडिया की नेत्री सरोज दहिया ने कहा की केंद्र सरकार और राज्य सरकार आम जनता के खून पसीने के टैक्स की कमाई के द्वारा खड़े किए गए सार्वजनिक उपक्रमों को बेच रही है। चंडीगढ़ बिजली विभाग को फायदे में होने के बावजूद भी कोड़ियों के भाव निजी हाथों में सौंप दिया गया है। निजीकरण की इन नीतियों को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। सरकार कर्मचारियों पर जबरदस्ती यूनिफाइड पेंशन स्कीम थोपना चाहती है।

 

जबकि कर्मचारी इसमें जाना नहीं चाहते। सरकार को तमाम कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम, यूनिफाइड पेंशन स्कीम एवं नई पेंशन स्कीम में से किसी एक को चुनने का मौका देना चाहिए। केंद्र सरकार चार लेबर कोड बिल पास करके कर्मचारी और मजदूरों के अधिकारों को समाप्त कर दोबारा से गुलामी की ओर ले जाना चाहती है। इससे कर्मचारियों के विरोध एवं हड़ताल का अधिकार भी समाप्त हो जाएगा। इन तानाशाही नीतियों का कर्मचारी और मजदूर वर्ग मिलकर 9 जुलाई को ऐतिहासिक हड़ताल के जरिए सरकार को जवाब देंगें। बैठक में देवी सिंह पंवार, सुरेन्द्र मलिक, सुशील शर्मा, सुदाम पाल मान, संजय सैनी, अमरजीत जाखड़, पवन गोयल, विजयपाल, जितेंद्र दीक्षित, सत्येंद्र यादव, उमेश खटाना, सतीश सैनी, अजित आदि ने कर्मचारियों को संबोधित किया।
 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!