Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 29 Mar, 2025 07:19 PM

नूंह में एक बार फिर खनन माफियाओं का आतंक देखने को मिला है। जहां बिना नंबर की एक बोलेरो कार से खनन माफियाओं का पीछा कर रहे पुलिस कर्मचारियों के सामने चलते हुए डंपर चालक ने बीच रोड पर ही पत्थरों को खाली कर पुलिस का रास्ता रोक दिया।
गुड़गांव (ब्यूरो): नूंह में एक बार फिर खनन माफियाओं का आतंक देखने को मिला है। जहां बिना नंबर की एक बोलेरो कार से खनन माफियाओं का पीछा कर रहे पुलिस कर्मचारियों के सामने चलते हुए डंपर चालक ने बीच रोड पर ही पत्थरों को खाली कर पुलिस का रास्ता रोक दिया। इस पूरे घटनाक्रम की विडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वीडियो फिरोजपुर झिरका के गांव घाटा बसई का बताया जा रहा है। जहां ये वारदाता हुई, वहां एक नहीं बल्कि 6 डंपर खड़े हुए थे। जो सभी पत्थरों से भरे हुए थे। हैरानी की बात यह देखने को मिली कि नूंह में इतनी बड़ी घटना हुई है, जिसकी जानकारी पुलिस को नहीं है। बताया जा रहा है कि पुलिस खनन माफियाओं से अपना चंदा वसूल रही थी, जब डंपर ड्राइवर ने पैसा नहीं दिया तो पुलिस कर्मचारी उसका पीछा करने लगे।
चार दिन पहले डीसी ने खनन क्षेत्र का किया था निरीक्षण
नूंह में अरावली क्षेत्र में अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन से लेकर पुलिस प्रशासन दावे करता है। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। सच्चाई तो यह है कि जिले में अवैध खनन कभी रुका ही नहीं। स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से जमकर अरावली पहाड़ियों को काटकर बेचा गया है। इससे पहले खनन माफिया तावडू के एक डीएसपी को भी कुचलकर मौत के घाट उतार चुके है। उसके बाद भी पुलिस अरावली में जमकर खनन करा रही। हालांकि चार दिन पहले नूंह जिला उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा खनन होने की शिकायत पर पहाड़ों का निरीक्षण कर चुके है। जिसके दो दिन बाद ही यह घटना सामने आई है।
बिना नंबर की कार में आए पुलिसकर्मी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो के मुताबिक एक बिना नंबर की कार में सवार होकर कुछ पुलिस कर्मचारी खनन माफियाओं का पीछा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कुछ दूर पीछा करने के बाद आगे करीब 6 डंपरों ने रास्ते में खड़े हो गए और एक डंपर ड्राइवर ने गाड़ी का पीछे वाला हिस्सा खोलकर बीच रोड पर ही पत्थरों को गिरा दिया। उसी दौरान कार से दो पुलिस कर्मचारी उतरे और डंपर ड्राइवरों के फोटो खींचते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान दोनों पुलिस कर्मचारियों को खनन माफियाओं ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया और पथराव करने लगे। आरोपी पुलिस को खदेड़ते हुए डंपरों को भगा ले गए और पुलिस कर्मचारी उनके सामने बेबस नजर आए। वीडियो में एक युवक पुलिस को पीटने की बात कह रहा है।
पिनगवां में भी अवैध खनन जारी:
वहीं पिनगवा खंड के गांवों में भी अवैध खनन माफियाओं का आतंक लगातार देखने को मिल रहा है। पिनगवां में दिन दहाड़े होडल पुन्हाना रोड पर ट्रैक्टरों से भरे पत्थरों को अवैध खनन करते हुए देखा जा रहा है। लेकिन पुलिस पूरी तरह मौन नजर आ रही है। जबकि मेवात जिले रहा है। पिनगवां में दिन दहाड़े होडल पुन्हाना रोड पर ट्रैक्टरों से भरे पत्थरों को अवैध खनन करते हुए देखा जा रहा है। लेकिन पुलिस पूरी तरह मौन नजर आ रही है। जबकि मेवात जिले के पुलिस कप्तान और जिला उपयुक्त अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं। लेकिन स्थानीय पुलिस कर्मचारियों के सामने यह आदेश झूठे साबित हो रहे हैं और खनन माफियाओं के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद हो रहे हैं। जब इस मामले में थाना प्रबंधक से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।