Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 22 Mar, 2025 07:57 PM
गुरुग्राम के हयातपुर में शराब कारोबारी बलजीत हत्याकांड के आरोपी बदमाश ने करनाल में पुलिस टीम पर चलाई गोली
गुड़गांव, ब्यूरो : हयातपुर में शराब कारोबारी बलजीत हत्याकांड में पुलिस हिरासत रिमांड पर चल रहा शूटर टेकचंद उर्फ मोहित एनकाउंटर में घायल हो गया। पुलिस टीम उसे साथ लेकर मोबाइल बरामदगी के लिए करनाल लेकर गई थी। आरोप है कि मोबाइल को निकालने के बहाने आरोपी बदमाश टेकचंद उर्फ मोहित ने वहां छिपाकर रखी पिस्टल से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, एक पुलिसकर्मी को गोली छूकर निकल गई। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में टेकचंद घुटने में गोली लगने पर घायल हो गया। आरोपी की ओर से पुलिस टीम पर तीन फायर किए गए, जबकि पुलिस टीम ने दो फायर किए। टेकचंद को कल्पना चावला हॉस्पिटल, करनाल में भर्ती कराया गया है, जिसे डिस्चार्ज होने पर फिर से पुलिस हिरासत में लिया जाएगा।
सात दिन के रिमांड पर लिया गया है आरोपी
गत 18 मार्च की शाम करीब 4 बजे शराब कारोबारी बलजीत व उसके साथी जोतराम चौक हयातपुर सेक्टर-93 में ऑफिस पर थे। बलजीत बेड पर लेटा हुआ था। इसी दौरान दो बदमाश ऑफिस में आए और गोलियां चला दी। बलजीत, रविंद्र व राम को गोली लगी। शूटर गोलियां चलाने के बाद बाइक पर सवार होकर चले गए थे। गोलियां लगने से बलजीत की मौत हो गई थी। क्राइम ब्रांच मानेसर की पुलिस टीम ने बुधवार को एक आरोपी टेकचंद उर्फ मोहित निवासी खेड़ा खुरामपुर को गांव नजफगढ़ से तथा गुरुवार को दूसरे आरोपी मोहित निवासी बेरी गेट झज्जर को धनकोट से गिरफ्तार किया था। पुलिस पूछताछ में पता लगा था कि आरोपी टेकचन्द ने गोली मारने की वारदात को अंजाम दिया था तथा आरोपी मोहित आरोपियों की आर्थिक रूप से मदद की थी। आरोपी टेकचन्द सात दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर था।
पुलिस टीम पर चलाई गोली पुलिस का कहना है कि पूछताछ में टेकचन्द ने वारदात के दौरान प्रयोग किया गया मोबाइल करनाल में छिपाकर रखने के बारे में बताया। जिस पर शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे पुलिस टीम उसे साथ लेकर करनाल में थाना मधुबन एरिया में बताए गए स्थान पर लेक पहुंची। आरोप है कि पुलिस टीम ने छिपाए गए मोबाइल को निकालने के लिए कहा कि उसने वहां छिपाकर रखी एक पिस्टल निकाली और पिस्टल निकालते ही पुलिस टीम पर फायर किया। एक गोली एएसआई हरीश को छूकर निकली। टेकचंद ने फायर करते हुए भागने की कोशिश की तो पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्यवाही में फायर किए। एक गोली उसके घुटने में लगी। जिससे वह घायल हो गया।
पुलिस टीम ने उसको तुरंत हॉस्पिटल में दाखिल कराया। वहीं पुलिस टीम ने आरोपी के खिलाफ थाना मधुबन, करनाल में केस दर्ज कराया। बाइक की बरामद पुलिस टीम ने घटनास्थल से एक पिस्टल व 05 खाली खोल कारतूस बरामद किए गए है। हत्या की वारदात को अंजाम देने में आरोपी द्वारा प्रयोग की गई एक बाईक भी पुलिस टीम ने आरोपी की निशानदेही पर पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान ही बरामद कर ली है। आरोप है कि टेकचंद ने करनाल में वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई पिस्टल, मोबाईल फोन छुपाने की बात कहकर पुलिस को गुमराह किया।