पुलिस ने ढूंढ निकाले डेढ़ करोड़ के मोबाइल

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 06 May, 2025 04:19 PM

police found lost mobile and return to owner

गुड़गांव पुलिस ने जनता के गुम हुए करीब डेढ़ करोड़ रुपए कीमत के मोबाइल को ढूंढ निकाला है। करीब 609 मोबाइल ढूंढकर आज उनके असल मालिकों को सौंपा गया है।

गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव पुलिस ने जनता के गुम हुए करीब डेढ़ करोड़ रुपए कीमत के मोबाइल को ढूंढ निकाला है। करीब 609 मोबाइल ढूंढकर आज उनके असल मालिकों को सौंपा गया है। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

पुलिस के मुताबिक, पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा के निर्देश पर सभी जोन (पूर्व, पश्चिम, दक्षिण व मानेसर) की साईबर सेल्स टीम ने इस जनवरी 2025 से 30 अप्रैल तक मोबाइल गुम होने की शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए CEIR पोर्टल की सहायता से 609 मोबाइल ढूंढकर बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस टीमों द्वारा बरामद किए गए इन 609 मोबाइल की अनुमानित कीमत 1 करोड़ 52 लाख 34 हजार रुपए है।

 

डीसीपी मुख्यालय अर्पित जैन ने बताया कि वर्तमान समय मे मोबाइल फोन लोगों की एक अहम जरूरत बन गई है। स्मार्ट मोबाइल फोन के माध्यम से लोग अपने विभिन्न कार्य आसानी से कर लेते है। लोग फोन को माध्यम बनाकर अपना मनोरंजन भी करते है साथ ही अपने मोबाइल फोन में ही अपने जरूरी दस्तावेज व जानकारी सुनिश्चित भी रखते है, इसलिए अपने मोबाइल फोन के साथ लोगों के सेंटीमेंट्स भी जुड़े होते है। जब किसी व्यक्ति का फोन गुम हो जाता है तो उसे न केवल आर्थिक नुकसान होता है बल्कि उसे मानसिक रूप से भी बहुत परेशानी होती है। इन सभी को मध्यनजर रखते हुए पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार गुड़गांव पुलिस लोगों के गुम हुए मोबाईल फोन को CEIR (सेंट्रल-इक्विपमेंट-आइडेंटिटी-रजिस्टर) पोर्टल व पुलिस तकनीकी की सहायता से ढूंढकर बरामद करने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है।

 

उन्होंने बताया कि CEIR (सेंट्रल-इक्विपमेंट-आइडेंटिटी-रजिस्टर) पोर्टल दूरसंचार विभाग का एक नागरिक केंद्रित पोर्टल है। यह पोर्टल मोबाईल फोन उपकरणों को उनके अंतर्राष्ट्रीय मोबाईल उपकरण पहचान (IMEI) नंबरों का इस्तेमाल करके प्रबंधित और ट्रैक करने के लिए बनाया गया है। अगर किसी का मोबाईल फोन गुम या चोरी हो जाता है तो गुम हुए मोबाइल फोन के IMEI को बंद कराया जा सकता है। इसके लिए संबंधित थाने में शिकायत दर्ज करानी होती है और फिर CEIR पोर्टल (www.ceir.gov.in) पर जाकर मोबाईल फोन का IMEI नंबर ब्लॉक कराना होता है। अत: गुरुग्राम पुलिस आम जनता से अपील करती है जब भी किसी का मोबाईल फोन गुम हो जाए तो उसकी शिकायत www.ceir.gov.in पर जरूर करे। ताकि आपके गुम हुए मोबाइल फोन को ढूंढकर आपको लौटाया जा सके। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

130/7

18.1

Gujarat Titans

Mumbai Indians are 130 for 7 with 1.5 overs left

RR 7.18
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!