Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 30 Apr, 2025 06:12 PM

गुड़गांव पुलिस ने ऐसे चोरों को काबू कर लिया है जो न केवल मोबाइल, वाहन बल्कि हर वो सामान चोरी करता था जिसके बारे में हर कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। पकड़े गए आरोपियों में नाबालिग भी शामिल हैं जिन्हें भी पुलिस ने काबू कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से...
गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव पुलिस ने ऐसे चोरों को काबू कर लिया है जो न केवल मोबाइल, वाहन बल्कि हर वो सामान चोरी करता था जिसके बारे में हर कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। पकड़े गए आरोपियों में नाबालिग भी शामिल हैं जिन्हें भी पुलिस ने काबू कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस को नकदी, वाहन सहित चोरी का अन्य सामान भी बरामद किया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, पुलिस ने पांच आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान बुलंदशहर उत्तर प्रदेश निवासी इकराम, बरेली निवासी नदीम उर्फ नईम, नूंह निवासी यूसुफ व दो नाबालिग के रूप में हुई है। अपराध शाखा सेक्टर-40 की टीम ने इकराम को सेक्टर-40 से आरआरयू डिवाइस चोरी करने के मामले में गाजियाबाद से काबू किया है। अपराध शाखा सोहना ने नदीम को बादशाहपुर से मोबाइल टावर की बैट्री चोरी करने के मामले में सोहना से ता यूसुफ को कैंटर चोरी करने के मामले में अंसल मोड़ से काबू किया है। वहीं, अपराध शाखा पालम विहार ने दो नाबालिगों को सुशांत लोक क्षेत्र से मोबाइल फोन चोरी करने के मामले में गांव कन्हई से काबू कर लिया है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी नदीम पर चोरी का एक मामला दर्ज है। आरोपियों के कब्जे से एक आरआरयू डिवाइस, 12 हजार रुपए नकद व 1 कैंटर और एक मोबाइल भी बरामद किया है।