Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 25 Mar, 2025 11:02 PM

कहते हैं जाको राखे साईयां मार सके न कोय...यह कहावत उस वक्त चरितार्थ हो गई जब एक पुलिस वैन अरावली में पहाड़ से नीचे खाई में जा गिरी। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त पुलिस वैन में एक पुलिसकर्मी मौजूद था जिसने गाड़ी को बचाने का भी प्रयास किया, लेकिन जैसे...
गुड़गांव / फिरोजपुरझिरका, (ब्यूरो): कहते हैं जाको राखे साईयां मार सके न कोय...यह कहावत उस वक्त चरितार्थ हो गई जब एक पुलिस वैन अरावली में पहाड़ से नीचे खाई में जा गिरी। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त पुलिस वैन में एक पुलिसकर्मी मौजूद था जिसने गाड़ी को बचाने का भी प्रयास किया, लेकिन जैसे ही गाड़ी पहाड़ से नीचे खाई में पलटने लगी वैसे ही पुलिसकर्मी ने गाड़ी से बाहर छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
जानकारी के मुताबिक, नूंह जिला उपायुक्त आज अधिकारियों और पुलिस टीम के साथ फिरोजपुर झिरका में अरावली के पहाड़ का निरीक्षण करने के लिए गए थे। यहां पहुंचने के बाद सभी अधिकारी गाड़ियों से नीचे उतर गए और अरावली का निरीक्षण करने लगे। इस दौरान गाड़ियों में केवल उनके ड्राइवर ही मौजूद थे। यहां पुलिस वैन पहाड़ की ढलान पर खड़ी थी। कुछ देर बाद देखा तो गाड़ी पहाड़ के निचे खिसकने लगी और देखते ही देखते पहाड़ के नीचे कई पलटी खाते हुए खाई में गिर गई।
ये हादसा कैसे हुआ इसकी जानकारी किसी को नहीं है। लेकिन इतना जरूर है कि अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी को बेक कर वापिस घुमा रहा था। उसी दौरान गाड़ी के ब्रेक फेल हो गए और गाड़ी अनियंत्रित हो गई। गाड़ी को नियंत्रित होते देख ड्राइवर गाड़ी से कूद गया। जिसकी वजह से उसकी जान बच गई। बताया जा रहा है की गाड़ी करीब 250 फीट नीचे जाकर गिरी है।