Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 29 Mar, 2025 07:24 PM

सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली अलवर रोड़ पर पुलिस लाइन के समीप अपराध जांच शाखा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो गोतस्करों को गिरफ्तार किया है।
गुड़गांव, (ब्यूरो): सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली अलवर रोड़ पर पुलिस लाइन के समीप अपराध जांच शाखा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो गोतस्करों को गिरफ्तार किया है। गनीमत रही कि इस मुठभेड़ में किसी भी पुलिस कर्मचारियों को गोली नहीं लगी है। इस मामले में पुलिस पर फायरिंग करते हुए दो आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने गाड़ी से 14 गोवंश को बरामद कर गोशाला भिजवा दिया है।
वहीं सदर थाना पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पिछले दिनों भी तावडू में पुलिस की एक मुठभेड़ हुई थी। जिसमें पांच गोवंश के साथ तीन तस्करों को अरेस्ट किया गया है।
गाड़ी के समाने कांटा डालकर टायर किए पंचर
पुलिस के मुताबिक टीम ने आरोपियों को रुकने का इशारा किया, लेकिन दोनों ड्राइवरों ने भागने की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस ने आगे चल रही कार के सामने कांटा डाल दिया। जिससे वह पंचर हो गई। थोड़ी दूर जाकर गाड़ी नियंत्रित होकर सड़क किनारे रुक गई। जिसके बाद कार में सवार तस्करों ने पुलिस पर सीधा फायरिंग कर दी।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलीबारी की, जिसके बाद दो तस्कर पकड़े गए, जबकि दो तस्कर मौके से फरार हो गए। आरोपितों के कब्जे स एक ट्रक, कार और गो तस्करी इस्तेमाल होने वाले कुछ औजार बरामद हुए हैं। सीआईए प्रभारी जंगेशर सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी मनोज कुमार जादोन निवासी सब्बलगढ़ जिला मुरेना और दिलशाद मुज्जफरनगर को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। वहीं फरार आरोपी अहसान व एक अन्य को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।