Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 24 Mar, 2025 07:50 PM
साइबर क्राइम ईस्ट थाना एरिया में जालसाजों ने एक युवती को डिजिटल अरेस्ट करके उससे 1.40 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरु कर दी है।
गुडग़ांव (ब्यूरो): साइबर क्राइम ईस्ट थाना एरिया में जालसाजों ने एक युवती को डिजिटल अरेस्ट करके उससे 1.40 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरु कर दी है।
डीएलएफ फेज-2 निवासी रमनदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि छह फरवरी को उसके साथ अज्ञात नंबर से कॉल आई थी। कॉलर ने युवती को बताया कि उसके नाम से एक पार्सल मिला है। पार्सल में मादक पदार्थ मिले हैं। कॉल करने वाले युवती की कॉल को क्राइम ब्रांच के अधिकारी के पास ट्रांसफर कर दिया। क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने उसे आगे की जांच के लिए स्काइप कॉल में शामिल होने के लिए कहा।
स्काइप कॉल के दौरान अधिकारी ने युवती को पार्सल में मादक पदार्थ मिलने पर मामले में फंसाने का झांसा देकर एक घंटे तक डिजिटल अरेस्ट कराए रखा और 1.40 लाख रुपये एक अकाउंट में ट्रांसफर करा लिए। बाद में पीडि़त युवती को अपने साथ ठगी होने का एहसास होने पर पुलिस में शिकायत दी है।