Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 29 Mar, 2025 07:26 PM

गुड़गांव रेलवे स्टेशन पर मौजूद पुलिस को देखकर दो युवक अचानक भगाने लगे। पुलिस ने उन्हें जब दबोचा तो आरोपियों ने कुछ ऐसा बयां किया कि पुलिस के होश उड़ गए। पुलिस ने उन्हें काबू कर लिया और तलाशी ली।
गुड़गांव,(ब्यूरो): गुड़गांव रेलवे स्टेशन पर मौजूद पुलिस को देखकर दो युवक अचानक भगाने लगे। पुलिस ने उन्हें जब दबोचा तो आरोपियों ने कुछ ऐसा बयां किया कि पुलिस के होश उड़ गए। पुलिस ने उन्हें काबू कर लिया और तलाशी ली। जांच के दौरान दोनों युवकों के पास ट्रेन अथवा प्लेटफार्म की टिकट तक नहीं थी। इसके अलावा पुलिस ने इन युवकों को काबू कर चोरी के मामले को भी सुलझा लिया है जिसके बाद उन्हें अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
दरअसल, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की टीम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर यात्रियों के सामान की जांच कर रही थी। इसी दौरान प्लेटफार्म-2 पर बैठे दो युवक आरपीएफ टीम को देखकर भागने लगे। आरपीएफ के जवानों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया और भागने का कारण पूछा तो कोई जवाब नहीं दिया। जब आरपीएफ जवानों ने सख्ती से पूछताछ की तो युवकोंं ने बताया कि उन्होंने गुड़गांव के हीरो होंडा चौक से तीन मोबाइल चोरी किए थे और उनको बेचने दिल्ली जा रहे थे। दिल्ली जाने के लिए वे ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। आरपीएफ ने दोनों आरोपियों को राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को सौंप दिया।
आरोपियों की पहचान आगरा निवासी संदीप निवासी जो वर्तमान में बादशाहपुर की डिफेंस कॉलोनी में किराए पर रहता है। दूसरे की पहचान गांधी नगर गुड़गांव के रहने वाले दीपक के रूप में हुई। तलाशी के दौरान दीपक की जेब से दो मोबाइल और संदीप की जेब से एक मोबाइल पुलिस ने बरामद किया। जांच अधिकारी कृपाल सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ चोरी का सामान रखने और बिना टिकट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर आने संबंधी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया है।