Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 31 Mar, 2025 09:50 PM

गुड़गांव पुलिस की एस्कॉर्ट गार्द में तैनात तीन सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है। यह आदेश पुलिस आला अधिकारियों ने करते हुए जांच के आदेश भी दिए हैं। खूफिया विभाग की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
गुड़गांव,(ब्यूरो): गुड़गांव पुलिस की एस्कॉर्ट गार्द में तैनात तीन सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है। यह आदेश पुलिस आला अधिकारियों ने करते हुए जांच के आदेश भी दिए हैं। खूफिया विभाग की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
दरअसल, 20 मार्च को भोंडसी जेल में बंद कैदी रोहित को इलाज के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया था। अस्पताल में 25 मार्च तक उसे भर्ती कर इलाज किया गया। इस दौरान सुरक्षा जांच के लिए एस्कॉर्ट गार्द में तैनात सिपाही पवन, मोहित और धर्मबीर को लगाया गया। अधिकारियों की मानें तो इन्होंने अपनी ड्यूटी के दौरान घोर लापरवाही बरती। कैदी को जेल मैनुअल से हटकर सुविधाएं दी गई। इसकी जानकारी खूफिया विभाग द्वारा जब आला अधिकारियों को भेजी गई तो इस पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की गई। जानकारी मिलते ही आला अधिकारियों ने मामले की जांच बैठाई जिसके साथ ही तीनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया। मामले में आला अधिकारियों ने रिपोर्ट मांगी है जिसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।