Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 29 Mar, 2025 07:58 PM

अगर आपसे कोई रास्ता पूछे तो सावधान हो जाएं। ऐसा न हो कि रास्ता पूछने के बहाने वह अपको लूट ले। ऐसा ही एक मामला गुड़गांव में सामने आया है जहां एक महिला को मंदिर जाने का रास्ता पूछने के बहाने कुछ लोगों ने लूट लिया और फरार हो गए।
गुड़गांव, (ब्यूरो): अगर आपसे कोई रास्ता पूछे तो सावधान हो जाएं। ऐसा न हो कि रास्ता पूछने के बहाने वह अपको लूट ले। ऐसा ही एक मामला गुड़गांव में सामने आया है जहां एक महिला को मंदिर जाने का रास्ता पूछने के बहाने कुछ लोगों ने लूट लिया और फरार हो गए। मामले में कार्रवाई करते हुए पालम विहार क्राइम ब्रांच ने पांच आरोपियों को सेक्टर-12 से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आगामी पूछताछ व बरामदगी के लिए आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
थाना पालम विहार में बीती 26 मार्च को एक महिला ने शिकायत दी कि वह सेक्टर-23ए मोड़ से धर्म कॉलोनी की ओर जा रही थी। इसी दौरान कुछ युवकों ने उससे मंदिर का रास्ता पूछा तो महिला ने मंदिर का रास्ता पता नहीं होने की बात कही। इसके बाद उन युवकों ने महिला के सामने एक कागज जलाकर उसको बातों में उलझाकर कानों में पहने हुए कुंडल उतार लिए और लेकर चले गए। शिकायत मिलने पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरु की।
मामले में कार्रवाई करते हुए पालम विहार क्राइम ब्रांच ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान हुसैन खान, संजय खान उर्फ अटल, हिजारत खान, कुलदीप उर्फ मोहम्मद कादिर और बगावत अली उर्फ भग्गू निवासी झुग्गी झोपड़ी सेक्टर-12 गुरुग्राम के रूप में हुई है। पुलिस जांच में पता चला कि ये आरोपी महिलाओं को बातों में उलझाकर उनके आभूषण लेकर भाग जाते थे। आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड जांचने पर पता चला कि आरोपी हिजारत पर धोखाधड़ी करके चोरी करने, मारपीट करने के संबंध में दो मामले उत्तर प्रदेश में दर्ज हैं।