Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 29 Mar, 2025 05:52 PM

शहर की जानी-मानी शिक्षाविद इंदु जैन को अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की महिला शाखा का जिलाध्यक्ष बनाया गया। वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल की मौजूदगी में महिला कार्यकारिणी की निवर्तमान जिलाध्यक्ष मीनाक्षी गुप्ता...
गुरुग्राम। शहर की जानी-मानी शिक्षाविद इंदु जैन को अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की महिला शाखा का जिलाध्यक्ष बनाया गया। वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल की मौजूदगी में महिला कार्यकारिणी की निवर्तमान जिलाध्यक्ष मीनाक्षी गुप्ता ने जिलाध्यक्ष डाॅ.मंदीप किशोर गोयल की सलाह लेकर श्रीमती इंदु जैन को जिलाध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा की गई। अपनी नई जिम्मेदारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्रीमती इंदु जैन ने भरोसा दिया कि वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय महासचिव उमेश अग्रवाल व महिला इकाई ने उन पर जो विश्वास जताया है कि वे उस पर खरा उतरने के सभी संभव प्रयास करेंगी।
वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि वैश्य समाज की गतिविधियों को प्रभावी ढंग से संचालित करने और समाज की महिलाओं को एकजुट करने में महिला शाखा की विशेष भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि श्रीमती इंदु जैन का शिक्षण के क्षेत्र में लंबा अनुभव है। वे सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय रूप से योगदान देती रही हैं। शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान इससे भी स्पष्ट हैं कि वे वर्तमान में महावीर इंटरनेशनल द्वारा संचालित तीन स्कूलों की निदेशक एवं पच्चीस देशों में सक्रिय महावीर इंटरनेशनल अपेक्स की रीजनल डिप्टी डायरेक्टर हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि श्रीमती इंदु जैन के अनुभव से निश्चय ही संगठन को लाभ मिलेगा।
वैश्य महासम्मेलन की निवर्तमान जिलाध्यक्ष मीनाक्षी गुप्ता ने कहा कि समाज की गतिविधियों को मजबूती से आगे बढ़ाने में उनका और पूरी महिला इकाई का सक्रिय सहयोग नवनियुक्त श्रीमती इंदु जैन को मिलता रहेगा।
बैठक में वैश्य महासम्मेलन की महिला जिला कार्यकारिणी बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष रितु माहेश्वरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दया गुप्ता, जिला महासचिव मीना गर्ग, शालिनी गुप्ता, मीना माहेश्वरी, मधु गुप्ता, मनीषा, मीनाक्षी गुप्ता, रेनु गुप्ता, वीना सिंघल एवं सुमन अग्रवाल सहित करीब डेढ़ दर्जन महिला सदस्यों ने भाग लिया।