गुरुग्राम पुलिस ने पिछले 10 महीने में गायब हुए 2397 मोबाइल मालिकों को लौटाए

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 28 Nov, 2024 07:53 PM

gurugram police returned 2397 mobile phones to their owners

वर्ष-2024 में गुम हुए 2397 मोबाइल गुरुग्राम पुलिस की साइबर सेल की टीमों ने बरामद किए हैं। गुरुग्राम की सभी पुलिस जोनों (पूर्व, पश्चिम, दक्षिण व मानेसर) के पुलिस उपायुक्तों की देखरेख में बीती एक जनवरी से 27 नवंबर तक साइबर सेल्स की पुलिस टीमों ने...

गुड़गांव, (ब्यूरो): वर्ष-2024 में गुम हुए 2397 मोबाइल गुरुग्राम पुलिस की साइबर सेल की टीमों ने बरामद किए हैं। गुरुग्राम की सभी पुलिस जोनों (पूर्व, पश्चिम, दक्षिण व मानेसर) के पुलिस उपायुक्तों की देखरेख में बीती एक जनवरी से 27 नवंबर तक साइबर सेल्स की पुलिस टीमों ने विभिन्न माध्यमों से मोबाइल गुम होने के संबंध में प्राप्त शिकायतों पर कार्रवाई की है।

 

 

सेंट्रल-इक्विपमेंट-आइडेंटिटी-रजिस्टर (सीईआईआर) पोर्टल की सहायता से ये 2397 मोबाइल ढूंढ़ने में सफलता हासिल की। इन मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत 5.37 करोड़ से अधिक आंकी गई है। गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा बताया कि वर्तमान समय मे मोबाइल फोन लोगों की एक अहम जरूरत बन गई है। स्मार्ट मोबाइल के माध्यम से लोग अपने विभिन्न कार्य आसानी से कर लेते हैं। वहीं अपने जरूरी दस्तावेज व जानकारी भी रखते हैं। गुरुग्राम पुलिस लोगों के गुम हुए मोबाइल फोन को सीईआईआर पोर्टल व पुलिस तकनीकी की सहायता से ढूंढकर उसके असल मालिक को लौटाया है।

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!