शिवांग बाकलीवाल के अनुभवी सलाह से अपने बिज़नेस को सोशल मीडिया पर विस्तारित करे

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 28 Mar, 2023 10:40 PM

expand shivang bakliwal s experienced consulting business

हर तरह के बिज़नेस के लिए आज कल डिजिटल मार्केटिंग एक बहुत ही महत्वपूर्ण उपकरण बन गया है। सोशल मीडिया ग्राहक का विस्तार करने, नए ग्राहकों तक पहुंचने और अंततः अपने उद्योग का विस्तार करने में सहायता करता है

गुड़गांव ब्यूरो: हर तरह के बिज़नेस के लिए आज कल डिजिटल मार्केटिंग एक बहुत ही महत्वपूर्ण उपकरण बन गया है। सोशल मीडिया ग्राहक का विस्तार करने, नए ग्राहकों तक पहुंचने और अंततः अपने उद्योग का विस्तार करने में सहायता करता है  भारत में एक डिजिटल मार्केटिंग सलाहकार, ब्लूटिक कंसल्टेंट्स के अनुसार, सही तरीकों और उपकरणों के साथ डिजिटल मार्केटिंग को व्यवसायों के लिए अधिक सुलभ और कुशल बनाया जा सकता है। हर कोई देख सकता है कि ऑनलाइन जाना व्यवसायों की आवश्यकता बन गया है। और शिवांग बाकलीवाल, सीओओ और ब्लूटिक कंसल्टेंट्स के सह-संस्थापक, इन्हे डिजिटल मीडिया में नयी तकनीक लाने के लिए बोहत बड़ा श्रेय जाता है। शिवांग ने औरों से कुछ धिक अच्छा करके दिखाने के सिद्धांतों पर ब्लूटिक कंसल्टेंट्स की स्थापना की। 

 

शिवांग बाकलीवाल ने कम्युनिकेशन्स और डिजिटल मार्केटिंग में प्रोफेशनल शिक्षा प्राप्त की है। सफलता की सीढ़ी पर चढ़ने के लिए बहुत मेहनत और लगन की जरूरत होती है। शिवांग के पास डिजिटल मार्केटिंग के उद्योग में वर्षों की विशेषज्ञता है, और उन्होंने अपनी म्हणत और लगन से आज Bluetick Consultants को डिजिटल उद्योग में एक जाना मन नाम बना दिया है । शिवांग  डिजिटल मार्केटिंग, ब्रांडिंग और फिनांशियल मॉडलिंग के जानकार हैं। ब्लूटिक कंसल्टेंट्स और श्री शिवांग बाकलीवाल की विशेषज्ञता के साथ, आप अपने बिज़नेस को नयी दिशा दे सकते है l  

 

अपने कंसल्टेंट्स के द्वारा शिवांग ने कई व्यवसायोंको को बढाने में सहायता की है। 170 से अधिक ग्राहकों ने उनकी कंपनी, ब्लुटिक कंसल्टेंट्स से सेवाएं प्राप्त की हैं, जिनमें Shaw Real Estates, Crypto Gabbar, Urva, Spiffy और कई अन्य शामिल हैं। अपनी असाधारण क्षमताओं और विशिष्ट कार्यशैली के साथ, शिवांग बाकलीवाल डिजिटल क्षेत्र में अपने लिए एक नाम बना रहे हैं। उन्होंने डिजिटल युग में कुछ कर दिखाने के अपने उत्साह को ही करियर बनाया है। 

 

शिवांग कहते है, " लोग प्रतिदिन औसतन 4 घंटे अपने मोबाइल फोन पर बिताते हैं, मुख्य रूप से सोशल मीडिया वेबसाइटों पर। और यह ही तरीका है की आप अपने ग्रहकोंतक पोहच सकेl और हमारा एहि प्रयास है की हम हमारे ग्राहकों को बेहतर से बेहतर सेवाएं प्रदान करे l “

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

Match will be start at 23 May,2023 07:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!