Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 09 Nov, 2024 08:37 PM
*100-100 गज के प्लॉटो के लिए पॉलिसी में बदलाव हेतु विधायक मुकेश शर्मा से मिले दलित समाज व बीपीएल परिवारों के लोग*
गुड़गांव, (ब्यूरो): हरियाणा में भाजपा सरकार द्वारा बीपीएल कार्ड धारकों को 100-100 के प्लॉट या फ्लैट देने के विषय पर गुरुग्राम विधान सभा के अंतर्गत आने वाले जय विहार, विष्णु गार्डन, आनंद गार्डन, स्वरूप गार्डन, सूरत नगर व राजेन्द्र पार्क से सैकड़ों की संख्या में दलित समाज के बीपीएल कार्ड धारको ने यूनाइटेड आरडब्लूए फेडरेशन के संयोजक राकेश राणा व समाज सेवी रणबीर सिंह के नेतृत्व में गुरुग्राम से विधायक मुकेश शर्मा से मुलाकात कर हरियाणा सरकार की पॉलिसी में बदलाव करने की माँग की।
राकेश राणा ने बताया कि 2014 से पहले हरियाणा सरकार की पॉलिसी थी जिसमें ईडब्लूएस कोटे के तहत मिलने वाले फ़्लैट या प्लॉट में उसी ज़िले के बीपीएल कार्ड धारकों को वरीयता मिलती थी जिसको बाद में हरियाणा सरकार ने बदलकर समस्त हरियाणा के लिए लागू कर दिया था।पॉलिसी का नुक़सान गुरुग्राम जैसे शहर के गरीब परिवारों को उठाना पड़ता है क्योंकि गुरुग्राम के बीपीएल कार्ड धारक अन्य जिले के गाँव की पंचायत द्वारा दिए जा रहे 100-100 गज के प्लाटो के लिए अप्लाई नहीं कर सकते जबकि दूसरे ज़िले के बीपीएल कार्ड धारक गुरुग्राम जैसे शहर में अप्लाई कर देते हैं जब भी कोई प्लॉट या फ़्लैट ड्रॉ में निकलते है तो अन्य जिले के लोग उस प्रॉपर्टी को डीलरों को बेच कर चले जाते हैं जिससे डीलर मोटा मुनाफ़ा कमाते है।
गुरुग्राम जैसे शहर के बीपीएल कार्ड धारक अपने ही क्षेत्र में फ़्लैट या प्लॉट से वंचित रह जाते हैं इसलिए हरियाणा सरकार द्वारा पॉलिसी में बदलाव किया जाना चाहिए। इस मौके पर बसन्ती देवी, मंजू देवी, नरेंद्र कुमार, सतबीर, मनोज, रामहेर, शांति देवी आदि मौजूद रहे।