Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 29 Mar, 2025 07:15 PM

नूंह के गांव बैंसी की एक महिला की अस्पताल में गलत इलाज करने व लापरवाही बरतने के कारण मौत होने की खबर सामने आई है। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है
गुड़गांव (ब्यूरो): नूंह के गांव बैंसी की एक महिला की अस्पताल में गलत इलाज करने व लापरवाही बरतने के कारण मौत होने की खबर सामने आई है। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है तथा स्वास्थ्य विभाग ने भी अस्पताल के खिलाफ जांच करने के लिए बोर्ड गठित कर दिया है। बैंसी गांव निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी सीमा (45) को पेट में दर्द हुआ तो उसे 22 मार्च को रेवाड़ी के डा. वेद प्रकाश के अस्पताल में भर्ती करवा दिया। जहां डाक्टरों ने 23 मार्च को रात करीब 1 बजे उसका पथरी का ऑपरेशन किया।
जिसमें दर्द होने के चलते स्टाफ ने उसे एक इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगने के बाद जब उसे होश नहीं आया तो अस्पताल ने उसे दूसरे अस्पताल यदुवंशी अस्पताल में भर्ती करवा दिया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें आश्वासन दिया कि 24 घंटे में इसे होश आ जाएगा। लेकिन जब 38 घंटे बाद भी उसे होश नहीं आया तो यदुवंशी अस्पताल व वेदप्रकाश अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि अपने मरीज को किसी दूसरे अस्पताल में ले जाओ। इस पर वे उसे रेवाडी के ही एक अन्य अस्पताल आदित्य में ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस संबंध में उन्होंने सीएमओ रेवाड़ी व मॉडल टाउन थाना रेवाड़ी को शिकायत दी।
‘‘माडल टाउन थाना प्रभारी विद्यासागर ने कहा कि शिकायत मिल गई है और मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।’’ - माडल टाउन थाना प्रभारी विद्यासागर
‘‘रेवाडी सीएमओ डॉ. नरेंद्र दहिया ने कहा कि शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पांच सदस्यीय मेडिकल बोर्ड गठित किया गया है। जैसे ही मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट प्राप्त होगी, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।’’ - रेवाड़ी सीएमओ डॉ. नरेंद्र दहिया