सरसों के खेत में अज्ञात लोगों पर आग लगाने का आरोप

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 20 Mar, 2025 08:27 PM

unknown people accused of setting fire to mustard field

खंड के गांव सुल्तानपुर केएमपी एक्सप्रेस के नजदीक एक किसान के सरसों के खेत में अज्ञात लोगों द्वारा आग लगाने का आरोप है। जिंससे किसान की खून पसीने से सींची गई करीब डेढ एकड की एकत्रित की हुई सरसों की फसल देखते ही देखते राख के ढेर में तबदील हो गई।

फरूखनगर, (ब्यूरो):  खंड के गांव सुल्तानपुर केएमपी एक्सप्रेस के नजदीक एक किसान के सरसों के खेत में अज्ञात लोगों द्वारा आग लगाने का आरोप है। जिंससे किसान की खून पसीने से सींची गई करीब डेढ एकड की एकत्रित की हुई सरसों की फसल देखते ही देखते राख के ढेर में तबदील हो गई। वहां मौजूद लोगों के भरसक प्रयासों के बाबजूद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। 

 

 

गांव सुल्तानपुर निवासी जगत सिंह चौहान उर्फ सुन्दर ने बताया कि उसने डेढ एकड भूमि में सरसों की फसल उगाई हुई थी। करीब दो-तीन दिन पहले ही सरसों की फसल की कटाई करवाकर खेत में ही एकत्रित करके कर रखी थी। बुधवार शाम करीब 8 बजे मुझे सुचना मिली की। कि मेरे खेत में किसी ने आग लगा दी। जबकि करीब साढ़े सात बजे तो में अपनी लेवर के साथ खेत से ही गया था। जबकि खेत के आसपास कोई कोई बिजली कीलाईन भी नही है। और ना ही आगे जाने का रास्ता है। उसने बताया कि हमारा इस जमीन पर विवाद भी चल रहा है।

 

 

हमारे विपक्षी ने हमें पहले यह भी कहा था कि फसल को तो घर नहीं ले जाने दुंगा। उन्होंने कहा कि यह तो मुझे नहीं पता की खेत में आग किसने लगाई है। मौके पर गाड़ी वापसी ले जाने के टायर के निशान हैं शायद जिन्होंने आग लगाई है वो व्यक्ति गाड़ी से आएं थे। जिसकी शिकायत मैने पुलिस को भी दी थी। करीब 20 मिनट बाद मौके पर पहुंच गई थी। उन्होंने शासन प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि आरोपी का पता लगाया जाए और मेरे हुए नुकसान की भरपाई की जाएं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!