गांव भाकड़ौजी के लोगों ने सिखा आपदा से निपटना

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 29 Apr, 2025 07:07 PM

the people of village bhakaruji learned to deal with disaster

गत रात्रि उपायुक्त विश्राम मीणा के मार्गदर्शन में उप मंडल फिरोजपुर झिरका के गांव भाकडोजी  में समाधान सीविर लगाया गया जिसमें टीम द्वारा कम्युनिटी अवेयरनेस प्रोग्राम का अयोजन किया गया।

फिरोजपुरझिरका, (ब्यूरो): गत रात्रि उपायुक्त विश्राम मीणा के मार्गदर्शन में उप मंडल फिरोजपुर झिरका के गांव भाकडोजी  में समाधान सीविर लगाया गया जिसमें टीम द्वारा कम्युनिटी अवेयरनेस प्रोग्राम का अयोजन किया गया। 

 

 

गांव के महिलाओ, बच्चों, एवं बुजुर्गों को आपदा से निपटने के गुर सिखाये गये इसके बाद एनडीआरएफ टीम द्वारा उपकरणों की प्रदर्शनी लगायी गयी जिसमे की टीम द्वारा बाढ़ से बचाव के उपकरण, रेडियोलॉजिकल उपकरण, सीएसएसआर उपकरण, केमिकल उपकरण, माउंटेनिग उपकरण, मेडिकल उपकरण, रेडियों टेलिकॉम उपकरण शादी के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गई।

 

 

इस प्रदर्शनी में एनडीआरएफ टीम के मुख्य रूप से सरोज रानी सहायक सेनानी, इंस्पेक्टर नीरज कुमार, मोहन लाल, सुनिल बड़ोला, हवलदार कुलविंदर, भागमल, सुनील, अनिल, अभिमन्यु, श्यामलखन, आशीश व सिपाही जयवीर बिष्ट, सचिन, भींवाराम, कमलजीत पवनजीत अंकित, शिशिर, गौतम तथा भगवान राम शर्मा  मौजूद रहे।

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!