एजेंसी पर लगाया जुर्माना तो अधिकारी का हो गया ट्रांसफर

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 30 Apr, 2025 03:47 PM

ias husband wife transfer after penalize contractor

सफाई कॉन्ट्रैक्ट को लेकर मानेसर नगर निगम में चले आ रहे विवाद के बाद अब नगर निगम कमिश्नर रेनू सोगान को ट्रांसफर की सौगात मिली है। यह सौगात केवल रेणू सोगान को ही नहीं बल्कि उनके पति गुड़गांव के एडीसी हितेश मीणा को भी मिली है।

गुड़गांव, (ब्यूरो): सफाई कॉन्ट्रैक्ट को लेकर मानेसर नगर निगम में चले आ रहे विवाद के बाद अब नगर निगम कमिश्नर रेनू सोगान को ट्रांसफर की सौगात मिली है। यह सौगात केवल रेणू सोगान को ही नहीं बल्कि उनके पति गुड़गांव के एडीसी हितेश मीणा को भी मिली है। हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने ट्रांसफर ऑर्डर जारी कर रेणू सोगान हरियाणा सरकार का अतिरिक्त सचिव ग्रीवेंस विभाग में लगाया है जबकि उनके पति हितेश मीणा को हरियाणा किसान कल्याण प्राधिकरण का एडिशनल सीईओ लगाया है। उन्हें तुरंत प्रभाव से पदभार संभालने के आदेश दिए गए हैं। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

आपको बता दें कि नगर निगम मानेसर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का कार्य करने वाली आकांक्षा एंटरप्राइजेज पर नगर निगम मानेसर की कमिश्नर रेणू सोगान ने साढ़े चार करोड़ का जुर्माना लगाया है। अधिकारियों की मानें तो आकांक्षा एंटरप्राइजेज को फरवरी 2023 में रोड स्वीपिंग, पुशअप रोटेटिंग और ड्रेन का कांट्रेक्ट दो साल के लिए दिया था। पूरे प्रोजेक्ट की लागत 105 करोड़ थी। एजेंसी को हर महीने 4.30 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा रहा था। निगम ने यह भ देखा कि 2023 से दिसंबर 2024 तक बिल अदायगी में एजेंसी ने पूरे 1997 मैनपावर के अनुसार पेमेंट निगम से उठाई जो लगभग 90 करोड़ है। निगम आयुक्त ने इस मामले की जांच के आदेश दिए जिसकी जांच में पाया गया कि दस्तावेजों में दर्शाई गई श्रमिकों की संख्या का एक चौथाई ही धरातल पर कार्य कर रहे थे। जिस पर निगम कमिश्नर ने एजेंसी पर साढ़े चार करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया। जुर्माना लगाने के कुछ ही समय बाद नगर निगम कमिश्नर रेणू सोगान के तबादले के आदेश आ गए। 

 

वहीं, आकांक्षा एजेंसी की तरफ से भी बयान जारी कर कहा गया है कि एजेंसी पिछले 2 साल से लगातार सफाई का काम करती आ रही हैं। आकांक्षा एंटरप्राइजेज को नगर निगम मानेसर का रोड स्वीपिंग, नालियों की सफाई और बुश अप रूटिंग का कांट्रैक्ट दो साल के लिए दिया गया था। एजेंसी प्रतिनिधि का कहना है कि एजेंसी को दिए गए वर्क आर्डर और कॉन्ट्रैक्ट एग्रीमेंट में कही भी किसी तरह की तैनात किए जाने वाले जनशक्ति या संसाधनों की संख्या का कोई उल्लेख नहीं हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

190/10

19.2

Punjab Kings

0/0

Punjab Kings need 191 runs to win from 20.0 overs

RR 9.90
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!