Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 29 Apr, 2025 02:47 PM

अपनी दुकान से घर जा रही महिला को बीच सड़क पर डंडों से पीटने का मामला सामने आया है। आरोप है कि बाइक सवार युवकों ने ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी महिला की गाड़ी को पहले ठोकर दिया।
गुड़गांव, (ब्यूरो): अपनी दुकान से घर जा रही महिला को बीच सड़क पर डंडों से पीटने का मामला सामने आया है। आरोप है कि बाइक सवार युवकों ने ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी महिला की गाड़ी को पहले ठोकर दिया। जब महिला उन बाइक सवार युवकों से बात करने गई तो आरोपियों ने महिला को डंडों से पीटना शुरू कर दिया। शोर मचाते ही आरोपी मौके से फरार हो गए। डीएलएफ फेज-1 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस को दी शिकायत में वेल्ली वीव स्टेट ग्वाल पहाड़ी की रहने वाली अमिता पाठक ने बताया कि वह रात करीब 9 बजे अपनी दुकान शर्मा मार्केट ग्वाल पहाड़ी से अपने घर जा रही थी। जब वह ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी तो बाइक पर आए युवकों ने उसकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। इस पर वह अपनी गाड़ी से उतरकर उन युवकों से बात करने गई तो एक युवक ने उन्हें गाली देते हुए व अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए डंडों से पीटना शुरू कर दिया। इस पर उसने शोर मचा दिया। जैसे ही यहां से गुजरने वाले लोग एकत्र होने लगे तो आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल पहुंचाया।
महिला ने आरोप लगाया कि पिछले दिनों उसका झगड़ा वैली व्यू सोसाइटी में रहने वाले घनश्याम वाजपेयी, वैशाली राणा व ग्वाल पहाड़ी के रहने वाले मंगल सिंह से हुआ था। उन्होंने शक जताया कि उन पर हुआ यह हमला इन्हीं तीनों की साजिश हो सकती है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।