Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 12 May, 2025 02:43 PM

नगर निगम गुड़गांव की लापरवाही से एक व्यक्ति की जान आफत में आ गई। एक व्यक्ति अचानक नाले में गिर गया। गनीमत यह रही कि यहां से गुजर रहे लोगों ने जब व्यक्ति को नाले में गिरता देखा तो वह दौड़कर नाले में कूद गए और व्यक्ति को बचा लिया।
गुड़गांव, (ब्यूरो): नगर निगम गुड़गांव की लापरवाही से एक व्यक्ति की जान आफत में आ गई। एक व्यक्ति अचानक नाले में गिर गया। गनीमत यह रही कि यहां से गुजर रहे लोगों ने जब व्यक्ति को नाले में गिरता देखा तो वह दौड़कर नाले में कूद गए और व्यक्ति को बचा लिया। समय रहते व्यक्ति को नाले से बाहर निकाल लिया गया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
लोगों की मानें तो पुराना दिल्ली रोड पर गांव डूंडाहेड़ा में नाले के कवर को काफी समय से नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने हटाया हुआ था। आज सुबह जब लोगों का आवागमन इस स्थान से हो रहा था तो एक व्यक्ति असंतुलित होकर अचानक नाले में गिर गया। यह नजारा पास के दुकानदार और राहगीरों ने देखा तो वह दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे और दो लोगों ने नाले में छलांग लगा दी। लोगों ने काफी मशक्कत के बाद नाले में गिरे व्यक्ति को बाहर निकाला। गनीमत यह रही कि इस घटना में व्यक्ति को गंभीर चोटे नहीं आई। हालांकि जब उसे बाहर निकाला गया तो वह बेसुध हो गया था, लेकिन लोगों ने उसकी मदद करते हुए होश दिलाया और पानी डालकर उसे साफ किया जिसके बाद व्यक्ति ने राहत की सांस ली।
लोगों की मानें तो नगर निगम के अंतर्गत आने वाले इस नाले का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। बरसात से पहले इसकी सफाई की जानी थी जिसके लिए इसे खोला गया था, लेकिन काफी लंबे समय से न तो इस नाले की सफाई हुई और न ही इसे ढंका गया जिसके कारण आज एक व्यक्ति की जान आफत में आ गई। वहीं, आपको बता दें कि नगर निगम अधिकारियों द्वारा सीवर व नाले को ढकने के आदेश संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए थे,लेकिन जिस तरह की लापरवाही की जा रही है उससे अधिकारी तभी सबक लेंगे जब इन खुले नालों व सीवर के कारण कोई अपनी जान गवां बैठेगा। इस पूरे घटनाक्रम का लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल किया है और नगर निगम अधिकारियों पर भी खूब तंज कसे जा रहे हैं।