Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 01 May, 2025 03:26 PM

सेक्टर-51 में आज सुबह उस वक्त हंगामा हो गया जब देर रात को बिल्डर ने सीवर के पाइप रखकर पूरी तरह से रास्ता ब्लॉक कर दिया। एक तरफ जहां सेक्टर निवासियों का कहना है कि बिल्डर मनमानी कर रास्ते को बंद कर रहा है तो वहीं, दूसरी तरफ बिल्डर इस रास्ते को अपने...
गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-51 में आज सुबह उस वक्त हंगामा हो गया जब देर रात को बिल्डर ने सीवर के पाइप रखकर पूरी तरह से रास्ता ब्लॉक कर दिया। एक तरफ जहां सेक्टर निवासियों का कहना है कि बिल्डर मनमानी कर रास्ते को बंद कर रहा है तो वहीं, दूसरी तरफ बिल्डर इस रास्ते को अपने प्रोजेक्ट का हिस्सा बता रहा है। मामला जब समाधान शिविर में पहुंचा तो एसडीएम ने डीटीपी को तुरंत ही मौके पर जाकर कार्रवाई कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
स्थानीयी लोगों, रमन यादव, डॉ प्रेम सिंह यादव, एकता, सावित्री सहित अन्य की मानें तो इस रास्ते का प्रयोग इस क्षेत्र के हजारों निवासी करते हैं। यह रास्ता केवल सेक्टर-51 निवासियों के लिए नहीं बल्कि समसपुर गांव के लोगों के लिए भी था। इस रास्ते को लेकर उनका कोर्ट में केस भी चल रहा है। आरोप है कि बिल्डर ने मनमानी करते हुए देर रात को न केवल रास्ता बंद करने के लिए यहां सीवर के पाइप रख दिए बल्कि लोगों का विरोध करने आए लोगों से मारपीट भी की। लोगों के विरोध को रोकने के लिए बिल्डर ने बाउंसर भी बुलवाए हुए हैं जिनके साथ रात को तीन बाद झगड़ा भी हुआ और पुलिस भी बुलाई गई। वहीं, महिलाओं की मानें तो इस रोड के बंद होने के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पाए। नौकरी पर जाने वाले लोगों को भी परेशानी हुई और वह देरी से ऑफिस पहुंचे। पूरे सेक्टर में जाम का माहौल बन गया।
वहीं, बिल्डर प्रतिनिधि पंकज यादव की मानें तो यह कोई रास्ता नहीं बल्कि उनके प्रोजेक्ट का हिस्सा है। शीतल इंटरनेशनल ने यह जमीन खरीदी थी और लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। इस जमीन का हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने अधिग्रहण कर लिया था। कोर्ट से गुहार लगाकर इस जमीन को छुड़वाया गया और लाइसेंस लिया गया। साल 2022 में आरडब्ल्यूए को जब पता लगा कि इस जमीन पर कार्य शुरू होना है तो उन्होंने कोर्ट में केस दायर कर दिया। दस्तावेज देखने के बाद कोर्ट ने मार्च 2025 के अंत में केस को उनके पक्ष में कर दिया। इसके बाद वह इस कार्य को करा रहे हैं। जब जमीन को अधिग्रहण मुक्त कराने के उनका केस अदालत में चल रहा था तो हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने यहां पर सड़क बना दी।
फिलहाल मामले में एसडीएम ने डीटीपी को कार्रवाई कर रिपोर्ट देने के लिए कहा है। वहीं, मौके पर पुलिस बल को भी तैनात किया गया है ताकि क्षेत्र में शांति बनी रहे। फिलहाल अधिकारी यह स्थिति स्पष्ट करने में लगे हैं कि आखिर यह जमीन सरकारी रास्ता है अथवा यह बिल्डर प्लान का हिस्सा है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।