कड़ी मेहनत और लगन से बने कामयाबी की एक नई मिशाल: मुर्तजा रंगवाला

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 01 Dec, 2021 09:01 PM

a new example of success created by hard work murtaza rangwala

कड़ी मेहनत ही मुर्तजा रंगवाला के एक सफल एंतरप्रन्योर  होने का मूलमंत्र है। मुर्तजा रंगवाला ने नए वेंचर का विस्तार किया है। कोरोना काल की इस महामारी ने दुनिया भर में लोगों की जिंदगी को और भी ज्यादा मुश्किल बना दिया, लेकिन वहीं दूसरी तरफ मनोरंजन के...

गुड़गांव ब्यूरो : कड़ी मेहनत ही मुर्तजा रंगवाला के एक सफल एंतरप्रन्योर  होने का मूलमंत्र है। सेलिब्रिटी न्यूज़ पोर्टल Filmymantra.com के  संस्थापक मुर्तजा रंगवाला ने दुबई में इसके नए वेंचर का विस्तार किया है। कोरोना काल की इस महामारी ने दुनिया भर में लोगों की जिंदगी को और भी ज्यादा मुश्किल बना दिया, लेकिन वहीं दूसरी तरफ मनोरंजन के क्षेत्र में कुछ सकारात्मक चीजें भी हुईं। ओटीटी प्लैटफॉर्म के शुरूआत होने से ना केवल लोगों के मनोरंजन का नया अवसर मिला बल्कि, कलाकारों को काम का अवसर भी मिला.भारत में भी नेटफ्लिक्स,एमेज़ोन प्राइम जैसे ओटीटी प्लैटफॉर्म के उदय होने से दर्शकों की अलग-अलग कई जरूरतों को पूरा करने के लिए कई अन्य प्लैटफॉर्म के लिए भी दरवाजे खोल दिए हैं। इस अवसर का लाभ उठाते हुए एक सफल व्यवसायी और कलाप्रेमी मुर्तजा रंगवाला ने एक एंटरटेंमेंट वेबसाइट तैयार की जिसमें हर तरह के सिनेमा और मनोरंजन से जुड़ी सभी अपडेट्स, और बेहतरीन खबरें, फीचर्स सामग्री मौजूद हैं। यह व्यवसाइट पूरी तरह से मनोरंजन जगत की खबरों पर केंद्रित है। 

मुर्तजा रंगवाला फिल्मीमंत्रा ( Filmymantra.com) मालिक और संस्थापक है उनकी यह वेबसाइट भारत की  टॉप एंटरटेंमेंट न्यूज़ वेबसाइट्स मे से एक है। भारत में सफलता पूर्वक Filmymantra.com के संचालन के बाद मुर्तजा ने इसकी नई शाखा Filmymantra Digital के नाम से दुबई में भी शुरू विस्थापित किया। जहां भारत की तरह ही विदेशी जमीन पर भी Filmymantra Digital की शुरूआत सफल रही। लेकिन मुर्तजा रंगवाला के लिए  सफलता की इस उंचाई पर पहुंचना इतना आसान नहीं था। मुर्तजा बेहद ही विनम्र पृष्ठभूमि से थे और कई पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण उन्हें एक आम आदमी की तरह कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वो एक आईटी विशेषज्ञ बन गए, अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्होनें पड़ोसियों के फोन ठीक करने का काम शुरू किया। अपने काम के प्रति गहरी लगन और समस्याओं का शांतिपूर्वक समाधान निकालने के कौशल ने उन्हें एक नए मुकाम पर पहुंचा दिया जहां मुर्तजा ने कई फिल्मी सितारों की सोशल मीडिया प्रोफाइल को हैक करना शुरू किया। 

आईटी क् काम में महारत हासिल करने के बाद, मुर्तजा ने अच्छी खासी कमाई करनी शुरू की जिसके बाद अपने दोस्त के साथ मिलकर उन्होनें एक laughasia.com नाम से एक वेबसाइट शुरू की। जैसे ही वेबसाइट से मुनाफा आना शुरू हुआ उन्हें इस वेबसाइट और इसके काम से हटा दिया गया लेकिन मुर्तजा ने हार नही मानी। अपनी सकारात्मक सोच और कुछ नया करने के जज़्बे ने उन्हें फिर से एक नई वेबसाइट शुरू करने की प्रेरणा दी और लगातार कड़ी मेहनत और रिसर्च के बाद आखिरकार Filmymantra.com की नीव पड़ी जो आज एक लीडिंग एंटरटेंमेंट वेबसाइट्स में से एक है, जो कि सिने जगत और भारतीय सितारों से जुड़ी हर खबर को आम जन तक पहुंचाती है फिर चाहे वो साउथ का कोई नया गाना हो या उतरभारत की कोई नई खबर या वीडियो सॉंग Filmymantra.com हर खबर को कवर करता है।

मुर्तजा रंगवाला के चालाक सोशल मीडिया कौशल ने वेबसाइट को मुख्यधारा का लाभ दिलाने में मदद की और उनकी नई रणनीतियों ने वेबसाइट को लोकप्रियता हासिल करने में मदद की। इसका प्रमाण हालही में दुबई में इस ब्रांड का विस्तार है। वो उस अभियान में शामिल थे जिसने प्रिया प्रकाश वारियर को एक राष्ट्रीय क्रश बना दिया और एक ऐसी पहल का नेतृत्व किया जिसने दुनिया के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी का आगाज़ दिया। आज Filmymantra.com एक जानी -मानी प्रतिष्ठित सेलीब्रिटी वेबसाइट है। और मुर्तजा रंगवाला अब दुबई में Filmymantra Digital के रूप में कारोबार का विस्तार कर रहे हैं। उनकी कड़ी मेहनत,प्रतिबध्तता और नई सोच ने उऩ्हें एक बेहतरीन शीर्ष उद्यमी बना दिया है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!