Edited By Updated: 15 Nov, 2015 09:49 PM

यहां यामाहा कंपनी में आज शाम उस समय बड़ा हादसा हो गया जब कंपनी में गैस लीक होने से 7 कर्मचारी इसकी चपेट में आ
फरीदाबाद,(अनिल राठी/सूरजमल) : सेक्टर 11 इलाके में स्थित बाइक बनाने वाली प्रसिद्ध कंपनी यामहा में रविवार की शाम को जहरीली गैस का रिसाव होने के कारण सात कर्मचारी इसकी चपेट में आ गए। कर्मचारियों को बेहोशी की हालत में सेक्टर आठ स्थित सर्वोदय अस्पताल में ले जाया गया। जहां जांच के बाद डाक्टरों ने इनमें से तीन कर्मचारियों को मृत घोषित कर दिया। अन्य चार कर्मचारियों को गंभीर हालत को देखते हुए आईसीयू में दाखिल किया है।
त्यौहारों के कारण पिछले करीब पांच दिनों से प्लांट बंद था। रविवार को कुछ कर्मचारियों को सफाई करने के लिए बुलाया गया था। उसी दौरान यह हादसा हो गया। हादसे की सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी। समाचार लिखे जाने तक इस संदर्भ में मामला दर्ज नहीं हुआ था। मृतकों के शव पुलिस ने कब्जे में लेकर बादशाह खान अस्पताल भेज दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक वाईएमसीए चौक के पास स्थित बाइक बनाने वाली मशहूर कंपनी यामहा मोटर्स में दिवाली और अन्य त्यौहारों की वजह से कर्मचारियों की छुट्टी चल रही थी। प्लांट बंद होने के कारण रविवार को कुछ कर्मचारियों को सफाई करने के लिए बुलाया गया था। करीब डेढ़ सौ से ज्यादा कर्मचारी सुबह से प्लांट की सफाई करने के काम में जुटे हुए थे। बताया गया है कि दोपहर करीब तीन बजे के आसपास अचानक कंपनी में बने सेफ्टी टैंक से जहरीली गैस का रिसाव शुरू हो गए। गैस रिसाव होते ही कंपनी में लगा अलर्म बज गया। अलार्म बजते ही अनहोनी की आशंका के कारण वहां काम कर रहे कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई। सभी कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए प्लांट से बाहर की तरफ भागने लगे। इस भागदौड़ के दौरान वहां काम कर रहे होडल निवासी सतीश, डबुआ कालोनी निवासी राजू वर्मा, सिफ्ट मैनेजर सीपी शर्मा, डबुआ कालोनी निवासी भगवान दास, हसनपुर निवासी महाबीर, लखन और सुनील गैस की चपेट में आकर बेहोश हो गए। हादसे के तुरंत बाद कंपनी का सुरक्षा दस्ता अलर्ट हो गया। सुरक्षाकर्मियों ने बेहोश कर्मचारियों को किसी तरह कंपनी से बाहर निकाला। उन्हें तुरंत सेक्टर आठ स्थि सर्वोदय अस्पताल में ले जाया गया। जहां जांच के बाद डाक्टरों ने सतीश, राजू वर्मा और सीपी शर्मा को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य चारों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अस्पताल के आईसीयू वार्ड में दाखिल किया गया है।
सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर गहनता के साथ छानबीन शुरू कर दी। घटना के बाद पुलिस ने कंपनी को पूरी तरह अपने कब्जे में ले लिया। किसी को भी कंपनी में जाने की इजाजत नहीं दी जा रही थी। तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल की मोरचरी में रखवा दिया है। मृतकों के परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।