Edited By Isha, Updated: 25 Sep, 2021 04:36 PM

विश्व फिगर जिम्नास्टिक चैंपियनशिप के आर्टिस्टिक वर्ग में अंबाला के प्रभु पुरम निवासी योगश्वर सिंह ने अपनी जगह बना ली है। सेना में बतौर हवलदार पद पर तैनात योगेश्वर जापान में होने वाली इस चैंपियनशिप में अपना दमखम दिखाए
अंबाला: विश्व फिगर जिम्नास्टिक चैंपियनशिप के आर्टिस्टिक वर्ग में अंबाला के प्रभु पुरम निवासी योगश्वर सिंह ने अपनी जगह बना ली है। सेना में बतौर हवलदार पद पर तैनात योगेश्वर जापान में होने वाली इस चैंपियनशिप में अपना दमखम दिखाएगा। इसके अलावा इस चैंपियनशिप में अंबाला ही अहम भूूमिका रहेगी। इस आर्टिस्टिक वर्ग में देशभर प्रयागराज रेलवे से आशीष कुमार व तेलंगाना की अरुणा बुद्ध का चयन हुआ है वो भी पिछले एक साल से अंबाला में ही प्राइवेट कोच मनोज राणा जोकि इंडिया टीम के कोच रह चुके हैं और अंबाला में खेल विभाग के जिम्नास्टिक कोच परमजीत सिंह व सतपाल छाबड़ा से प्रशिक्षण ले रहे हैं।
ऐसे में सभी की निगाहें इन तीन खिलाड़ियों पर रहेंगी। बता दें कि 18 से 23 अक्तूबर को जापान में यह वर्ल्ड चैंपियनशिप आयोजित होगी। अंबाला का योगेश्वर दिल्ली कैंप में सेना की तरफ से प्रशिक्षण ले रहा है। इससे पहले भी अंबाला का योगेश्वर सिंह तीन बार वर्ल्ड चैंपियनशिप का हिस्सा बन चुका है। बता दें कि 23 वर्षीय योगेश्वर पहले खेल विभाग की ओर से खेलता था और कई बड़ी-बड़ी प्रतियोगिताओं में देश का नाम रोशन कर चुका है।