थाना प्रभारी की सरकारी गाड़ी को हाईवा डम्फर ने मारी टक्कर, फिर गाड़ी पर पलटा

Edited By Sanjeev Nain, Updated: 28 Nov, 2020 02:55 AM

highways dumper collides with government car

तीन पुलिस कर्मी सहित पांच हुए घायल, सरकारी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त छात्रा के अपहरण की जांच करने जा रही थी पुलिस टीम

पानीपत, (संजीव नैन) : एक महिला द्वारा दसवीं कक्षा की छात्रा बेटी के गायब होने बारे पुलिस को दी गई शिकायत के बाद सरकारी गाड़ी में दो व्यक्तियों को जांच के लिए लेकर खरखौदा जा रही पुलिस टीम की गाड़ी को शाहपुर में जवाहरा मोड़ के पास हाईवा डम्फर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डम्फर थाना प्रबंधक की गाड़ी को घसीटता हुआ फोर लेन तक ले गया तथा उसके बाद पुलिस की गाड़ी ही पलट गया। इस सडक़ हादसे में सरकारी गाड़ी में सवार जांच अधिकारी, दो पुलिस कर्मियों सहित सभी पांचों लोग घायल हो गए। जिनमें से पुलिस कर्मियों को एक निजी अस्पताल व दोनों घायलों को पानीपत के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। वहीं वारदात करने के बाद हाईवा चालक वाहन को मौके पर ही छोडक़र फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर थाना इसराना से हैड कांस्टेबल सतबीर सिंह व इएएसआई रामराज घटनास्थल पर पहुंचे तथा दोनों वाहनों को क्रेन की सहित से सडक़ से  एक ओर करवाकर कब्जे में ले लिया। वहीं निजी अस्पताल पहुंचकर घायल एएसआई के बयान दर्ज किए। जिसके आधार पर थाना इसराना में केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मडलौडा थाना में सहायक उपनिरीक्षक रोहताश ने बताया कि वह हैड कांस्टेबल भूपेन्द्र व सुखविन्द्र के साथ थाना प्रभारी की सरकारी गाड़ी नम्बर एचआर-06एवी-0400 बलेरो में दसवीं कक्षा की छात्रा के गायब होने से संबंधित दर्ज एक मामले की तफ्तीश में सुनील पुत्र सूरजभान निवासी मतलौडा व सुशील पुत्र सूरजभान निवासी सिवाहा जिला जीन्द को साथ लेकर खरखौदा जिला सोनीपत में गया था। जब वे सुबह करीब साढ़े पांच बजे गांव शाहपुर के पास जीटी रोड पर जवाहरा कट पर पहुंचे तो पीछे से गोहाना की तरफ से आ रहे हाईवा डम्फर ट्रक ने उनकी गाड़ी को कंडक्टर साईड में साईड मारी तथा फिर सरकारी गाड़ी को घसीटता हुआ फोर लेन पर ले गया। इसके बाद ट्रक हाईवा डम्फर मार्का टाटा जिसमें रोडा भरा हुआ था, थाना प्रबंधक की सरकारी गाड़ी के ऊपर पलट गया।  जिससे बैलोरो गाड़ी पूरी तरह से टूट गई। पुलिस की गाड़ी को हैड कांस्टेबल भूपेन्द्र चला रहा था। इस हादसे में वह स्वयं, हैड कांस्टेबल सुखविन्द्रव भूपेन्द्र के अलावा दोनों ग्रामीण सुनील व सुशील भी घायल हुए हैं। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई तथा ग्रामीणों ने सभी घायलों को एम्बुलेंस में बैठा दिया जबकि ट्रक का ड्राइवर वारदात करने के बाद मौका से भाग गया था। थाना इसराना पुलिस ने केस दर्ज करते हुए फरार हाईवा चालक की तलाश तेज कर दी है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!