अधिक वृक्ष लगाने पर दिया गया जोर, कालेज में पौधारोपण कार्यक्रम में लगाए पौधे

Edited By Sanjeev Nain, Updated: 29 Nov, 2020 01:34 AM

emphasis placed on planting more trees

अधिक वृक्ष लगाने पर दिया गया जोर, कालेज में पौधारोपण कार्यक्रम में लगाए पौधे

पानीपत, (संजीव नैन) : आई.बी. स्रातकोत्तर महाविद्यालय की एनएसएस एवं एनसीसी इकाई के संयुक्त तत्वावधान में कॉलेज प्रांगण में पौधा रोपण कार्यक्रम  आयोजित हुआ। जिसमें प्राचार्य डा. अजय गर्ग ने शनिवार को दो बेलपत्र वृक्ष, तीन आम वृक्ष और एक जामुन का पौधा लगाया। उन्होंने कहा कि वृक्ष छाया के साथ-साथ फल, कीमती लकड़ी प्रदान करते है और वायु प्रदुषण को रोकने में सहायक है। वृक्ष लगाना हिन्दू परंपरा के अनुसार सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा. जोगेश ने वृक्षारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण पर विचार प्रकट करते हुए बताया कि ईश्वर द्वारा बनाई गई प्रकृति इतनी सुन्दर है कि जिसको देखकर मन प्रफुल्लित हो जाता है। पर्यावरण की गोद में सुन्दर फूल, हरे-भरे वृक्ष लताएं प्यारे-प्यारे चहचहाते पक्षी आकर्षण का केंद्र है इसीलिए इस कोरोना महामारी में पर्यावरण का ध्यान रखना और अधिक से अधिक वृक्ष लगाना हम सभी की नैतिक जिम्मेवारी है। इस अवसर पर डा. शशि प्रभा मलिक, डा. सुनीता ढांडा, लेफ्टिनेंट राजेश कुमार, डा. निधि व लिपिक ममता आदि उपस्थित रहे।
बाक्स
स्कूली छात्रों ने किया संग्रहालय का भ्रमण
शनिवार को तहसील कैम्प स्थित विक्टर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रवक्ता बलकार सिंह के निर्देशन में आईबी कालेज में इतिहास संग्रहालय का भ्रमण किया। जहां इतिहास विभाग के अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर दास द्वारा बच्चों को इतिहास से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां चित्रों, कलाकृतियों एवं अन्य पुरातात्विक अवशेषों के माध्यम से दी गई। उन्होंने विद्यार्थियों को मानव जीवन के क्रमिक इतिहास से लेकर आधुनिक भारत के इतिहास की सम्पूर्ण जानकारी दी। इतिहास विभाग के प्रवक्ता परमजीत सिंह ने पानीपत की ऐतिहासिक धरोहर से बच्चों को परिचित करवाया।
 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!