हरियाणाः अग्निपथ योजना के विरोध में खापों की महापंचायत आज, पढ़ें 10 बड़ी खबरें

Edited By Yaspal, Updated: 21 Jun, 2022 12:17 AM

mahapanchayat of khaps in protest against agneepath today

अग्निपथ योजना का हरियाणा में विरोध हो रहा है। इसको लेकर खापों ने मंगलवार को बड़ी बैठक बुलाई है। खापों की महापंचायत सुबह 11 बजे होगी। इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। महापंचायत में 102 खापें व सभी अकेडमी संचालक और शामिल युवा शामिल होंगे

चंडीगढ़ः अग्निपथ योजना का हरियाणा में विरोध हो रहा है। इसको लेकर खापों ने मंगलवार को बड़ी बैठक बुलाई है। खापों की महापंचायत सुबह 11 बजे होगी। इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। महापंचायत में 102 खापें व सभी अकेडमी संचालक और शामिल युवा शामिल होंगे।

पढ़ें बड़ी खबरें:
जींद जिले में भी लागू हुई धारा 144
जींद जिले में भी प्रशासन द्वारा धारा 144 लागू कर दी गई है। प्रशासन ने यह धारा अग्निपथ योजना के विरोध को देखते लगाई है। इसके साथ ही सरकारी संस्थानों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। जिले में अलग अलग जगहों कई नाके लगाए गए हैं। 

कुलदीप बिश्नोई ने स्वीकारी हुड्डा की चुनौती
विधायक कुलदीप बिश्नोई ने भूपेंद्र हुड्डा के उस चैलेंज को स्वीकार किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह इस्तीफा देकर दोबारा चुनाव लड़कर देख लें। उन्होंने कहा वह तो हुड्डा का चैलेंज स्वीकार करते हैं और साथ ही चुनौती देते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा या उनके बेटे सांसद दीपेंद्र हुड्डा अपनी सदस्यता छोड़कर आदमपुर से चुनाव लड़कर दिखाएं। जनता में लोकप्रियता का पता उन्हें चल जाएगा।

सड़क हादसे में दादा-पोते सहित 3 लोगों की हुई मौत, पोती घायल
रोहतक जिले में रविवार को सड़क हादसा हो गया जहां बाइक सवार दादा-पोते सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि पोती घायल है। यह हादसा हिसार रोड पर हुआ। बताया जा रहा है कि सूर्या नगर निवासी रामरंग ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पिता रूपराम, 10 साल की बेटी परी व 6 साल का बेटा सौरभ महम के खरकड़ा गांव जागरण में शामिल होने गए थे। जब वापस लौटने लगे तो वह तीनों पड़ोस के युवक सुरेंद्र की बाइक पर सवार हो गए। 

छत पर खेल रही सहेलियों की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हुई मौत
चांदहट थाना अंतर्गत घर की छत पर खेल रही दो लड़कियों की हाईटेंशन बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने मृतका लड़कियों के पीड़ित पिता की शिकायत पर बिजली विभाग के खिलाफ धारा-304ए के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अर्चना व पलक आपस में सहेली थी। रविवार को अर्चना व पलक कर्मवीर के मकान के छज्जे के उपर खेल रही थी। उसी दौरान दोनों को हाईटेंशन तारों का करंट लग गया और वे बेहोश होकर जमीन पर आ गिरी। आनन-फानन में दोनों लड़कियों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने अर्चना व पलक को मृत घोषित कर दिया।

पिस्तौल के साथ पकड़े गए युवकों के खिलाफ मामला दर्ज
पानीपत जिले के समालखा कस्बे में पिछले कल नगर निकाय चुनावों के दौरान पुलिस ने दो युवकों को पिस्तौल सहित काबू किया था। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया, जिन्हें पुलिस पूछताछ के लिए चौकी ले गई थी। उन्होंने पूछताछ में बताया कि युवक वहां अपने किसी जानकार को छोड़ने एवं चुनावी माहौल देखने आए थे। दोनों युवकों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं का प्रदर्शन जारी
हरियाणा में युवा केंद्र सरकार के खिलाफ अग्निपथ योजना को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। युवाओं की मांग हैं कि उन्हें चार साल की नहीं, बल्कि सेना में पूरी भर्ती चाहिए। जिसको लेकर फतेहाबाद में आज लाल बत्ती चौक पर युवाओं ने जाम लगा दिया और सड़क के बीच धरने पर बैठ गए। प्रदर्शन के दौरान सड़कों पर लंबा जाम लग गया, जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

OTP पूछ किया लाखों का फ्रॉड
आए दिन धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे है जहां रेवाड़ी जिले के व्यक्ति के साथ लाखों रुपए की ठगी हुई है। बताया जा रहा है कि शातिर ठग ने खुद को एक्सिस बैंक का अधिकारी बता यूपीआई व पिन जरनेट करने की बात कहकर जाल में फंसाया और ठगी की। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!