Edited By Manisha rana, Updated: 20 Jun, 2022 12:10 PM

पानीपत जिले के समालखा कस्बे में पिछले कल नगर निकाय चुनावों के दौरान पुलिस ने दो युवकों को पिस्तौल सहित काबू किया था। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मामला...
पानीपत : पानीपत जिले के समालखा कस्बे में पिछले कल नगर निकाय चुनावों के दौरान पुलिस ने दो युवकों को पिस्तौल सहित काबू किया था। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया, जिन्हें पुलिस पूछताछ के लिए चौकी ले गई थी। उन्होंने पूछताछ में बताया कि युवक वहां अपने किसी जानकार को छोड़ने एवं चुनावी माहौल देखने आए थे। दोनों युवकों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि पुलिस को इलैक्शन ड्यूटी के दौरान महाराजा अग्रसेन स्कूल अनाज मंडी में युवक अपनी बेल्ट में असला टांगे हुए दिखाई दिया। जिसे पुलिस ने तुरंत काबू किया। उसने बताया कि रिवाल्वर उसके साथी सुशील की है। विनय के साथ खड़े दूसरे शख्स का नाम पूछा तो उसने अपनी पहचान सुशील के रुप में बताई। पुलिस को रिवाल्वर से 7 जिंदा रौंद 32 बोर के बरामद हुए है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)