Faridabad : नगर निगम और एनजीओ की संयुक्त पहल, आवारा पशुओं के संस्कार के लिए उठाया यह कदम...

Edited By Deepak Kumar, Updated: 22 Jan, 2026 05:54 PM

faridabad joint initiative of municipal corporation and ngo this step taken fo

फरीदाबाद में आवारा जानवरों के संरक्षण और सम्मानजनक अंतिम संस्कार की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद में आवारा जानवरों के संरक्षण और सम्मानजनक अंतिम संस्कार की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। नगर निगम फरीदाबाद द्वारा उपलब्ध कराई गई जमीन पर आपसी एनजीओ के सहयोग से आवारा जानवरों के लिए शमशान घाट का निर्माण किया गया है। यह फरीदाबाद का पहला ऐसा शमशान घाट है, जो विशेष रूप से आवारा पशुओं के लिए बनाया गया है।

इस शमशान घाट के बनने से सड़कों पर मृत आवारा जानवरों के निस्तारण की समस्या से राहत मिलेगी, साथ ही स्वच्छता व्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। अब मृत पशुओं को इधर-उधर फेंकने की बजाय सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार किया जा सकेगा। इस परियोजना में नगर निगम ने जमीन उपलब्ध कराई, जबकि निर्माण और संचालन में विभिन्न सामाजिक एनजीओ ने सहयोग किया। एनजीओ का कहना है कि लंबे समय से आवारा जानवरों के लिए एक स्थायी और सम्मानजनक व्यवस्था की जरूरत महसूस की जा रही थी, जिसे अब मूर्त रूप दिया गया है।

PunjabKesari

नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, इस शमशान घाट के शुरू होने से शहर में गंदगी और दुर्गंध की समस्या कम होगी। संक्रमण फैलने की आशंका घटेगी, साथ ही पशु प्रेमियों और सामाजिक संगठनों को एक व्यवस्थित व्यवस्था मिलेगी। सामाजिक संगठनों और पशु प्रेमियों ने इस पहल को मानवता और संवेदनशीलता की मिसाल बताया है। उनका कहना है कि फरीदाबाद की यह पहल अन्य शहरों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगी। नगर निगम ने संकेत दिए हैं कि भविष्य में इस व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाएगा, ताकि शहर के हर क्षेत्र से मृत आवारा जानवरों को यहां लाकर उचित तरीके से अंतिम संस्कार किया जा सके।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!