Edited By Deepak Kumar, Updated: 20 Dec, 2024 05:12 PM
ओमप्रकाश चौटाला का एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं, जिसका बॉलीवुड भी मुरीद था। बॉलीवुड ने चौटाला के पढ़ाई के जज्बे को देख एक फिल्म भी बना दी थी, जिसमें मुख्य भूमिका में
डेस्कः हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इनेलो के सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने दुनिया को छोड़ कर चले गए। उन्होंने 89 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश चौटाला को सांस लेने में दिक्कत थी, 3-4 साल से मेदांता में ही इलाज चल रहा था। शुक्रवार को अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें 11:35 बजे मेदांता की इमरजेंसी में लाया गया था। ओमप्रकाश चौटाला को 21 दिसंबर की सुबह 8 से 2 बजे तक तेजा खेड़ा फार्म पर उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। दोपहर 3 बजे उनको मुखाग्नि दी जाएगी।
ओपी ने जेल से पास की थी दसवीं कक्षा
अभी हम ओमप्रकाश चौटाला का एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं, जिसका बॉलीवुड भी मुरीद था। दरअसल, ओपी चौटाला जेबीटी भर्ती घोटाले में जब तिहाड़ जेल में बंद थे तो उन्होंने दसवीं की परीक्षा पास की थी। चौटाला ने इस परीक्षा को अपने आत्मसम्मान के साथ जोड़ लिया था। इसके चलते ओपी चौटाला ने दिन-रात जेल में पढ़ाई की और परीक्षा पास करके एक मिशाल पेश की। बता दें ओपी चौटाला आठवीं पास थे, लेकिन उनका सपना था कि दसवीं की पढ़ाई पूरी करें। दरअसल, ओपी चौटाला के पिता देवीलाल जेल चले गए थे, जिसके कारण वह अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए थे। इसका उन्हें हमेशा मलाल रहा। फिर इसके बाद उन्होंने 10वीं की परीक्षा जेल से दी और पास हुए।
बॉलीवुड में ओम प्रकाश पर बनी थी फिल्म
दूसरी ओर, ओम प्रकाश चौटाला के जेल में रहते हुए पढ़ाई करने के जज्बे पर बॉलीवुड में एक फिल्म भी बनी है, जिसका नाम 'दसवीं' है। इस फिल्म में ओपी चौटाला का किरदार अभिनेता अभिषेक बच्चन ने निभाई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में काफी सफलता मिली और लोगों में काफी चर्चा हुई।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)