Edited By Yakeen Kumar, Updated: 05 Aug, 2025 07:39 PM

उन्होंने दावा किया कि बंसीलाल के शासन में शुरू हुए अपराधों को चौटाला सरकार ने मात्र 6 महीनों में खत्म कर दिया था, जबकि वर्तमान में पुलिस गायब है और बदमाश नायब हैं। उन्होंने गुरुग्राम में पुलिस चौकी के पास गोलीबारी की घटना
जींद (अमनदीप पिलानिया) : इंडियन नेशनल स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन (इनसो) के 23वां स्थापना दिवस जींद की जाट धर्मशाला में पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री नायब सैनी पर जमकर निशाना साधा। स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
दुष्यंत चौटाला ने सैनी सरकार को "गायब सरकार" करार देते हुए कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के पास पुलिस पर कोई नियंत्रण नहीं है और अपराधी बेखौफ होकर अपराध कर रहे हैं। अगर मुख्यमंत्री पुलिस को संभाल नहीं पा रहे हैं, तो गृह मंत्रालय का चार्ज अनिल विज को सौंप देना चाहिए, जो 1-2 को निलंबित करके व्यवस्था दुरुस्त कर सकते हैं। दुष्यंत ने कांग्रेस की अंदरूनी कलह पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने खुद को एक नेता के हाथों गिरवी रख दिया है और अब उनके पास विपक्ष का नेता चुनने का अधिकार भी नहीं है।
बंसीलाल शासन के अपराधों को चौटाला ने 6 महीनों में खत्म किया : दुष्यंत
उन्होंने दावा किया कि बंसीलाल के शासन में शुरू हुए अपराधों को चौटाला सरकार ने मात्र 6 महीनों में खत्म कर दिया था, जबकि वर्तमान में पुलिस गायब है और बदमाश नायब हैं। उन्होंने गुरुग्राम में पुलिस चौकी के पास गोलीबारी की घटना और जेलों से आम लोगों को धमकियां मिलने जैसे मामलों का जिक्र करते हुए पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पिछले 3 महीनों में हुई घटनाओं पर पुलिस ने कोई ठोस बयान तक नहीं दिया।
मनोहर लाल को बताया बेहतर मुख्यमंत्री
दुष्यंत ने कहा कि सीएम सैनी की तुलना में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बेहतर थे, क्योंकि उनके कार्यकाल में कानून व्यवस्था अपेक्षाकृत बेहतर थी। भाजपा के कैबिनेट मंत्री कृष्ण पंवार ने दुष्यंत के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा ने 5 साल के शासन में जींद में मेडिकल कॉलेज, भाखड़ा का पानी जैसी तमाम सुविधाएं दीं और जनता के हित में काम किया। उन्होंने दावा किया कि हमने 5 साल में अच्छा काम किया तभी आज जनता के बीच हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)