पिस्तौल के बल पर लूटा था जीरी का ट्रक, 6 साल बाद मोस्टवांटेड रविंद्र गिरफ्तार

Edited By Deepak Paul, Updated: 12 Jan, 2019 01:48 PM

jiri truck who was robbed on the pistol was arrested 6 years later

करीब 6 वर्ष पूर्व पिस्तौल के बल पर 475 बोरी जीरी लदा ट्रक लूटने के मामले में वांछित मोस्टवांटेड को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके खिलाफ न्यायालय के आदेश की अवहेलना के आरोप में एक अन्य मामला दर्ज किया है। व्यापक पूछताछ उपरांत आरोपी को न्यायालय के...

कैथल(सुखविंद्र): करीब 6 वर्ष पूर्व पिस्तौल के बल पर 475 बोरी जीरी लदा ट्रक लूटने के मामले में वांछित मोस्टवांटेड को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके खिलाफ न्यायालय के आदेश की अवहेलना के आरोप में एक अन्य मामला दर्ज किया है। व्यापक पूछताछ उपरांत आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

एस.टी.एफ. टीम के सहायक उप-निरीक्षक हितेंद्र की अगुवाई में पुलिस द्वारा दिल्ली में शिव मंदिर मोहन गार्डन उत्तम नगर के पास दबिश देते हुए उद्घोषित अपराधी रविंद्र उर्फ खलनायक निवासी करसौला (जींद) को गिरफ्तार कर लिया गया। कृष्ण कालोनी कैथल निवासी नितिन हंस की शिकायत पर थाना राजौंद में 8 जनवरी 2014 को दर्ज अभियोग अनुसार उसके ट्रक चालक व परिचालक 7 जनवरी को नरेला अनाज मंडी से ट्रक पर 475 बोरी जीरी लादकर मस्ताना राइस मिल कैथल के लिए चले थे। कुछ व्यक्तियों द्वारा कैथल रोड नरवल के पास रास्ता रोककर दोनों को बंधक बनाते हुए कोई नशीली वस्तु सुंघाकर दोनों को गांव कटवाल व अलेवा मध्य फैंक जीरी लदा ट्रक लूट ले गए। 

उपरोक्त मामले में लिप्त अन्य सभी 4 आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं परंतु आरोपी रविंद्र की तलाश थी, जिसे न्यायालय द्वारा उद्घोषित अपराधी करार दिया जा चुका था। आरोपी के खिलाफ धारा 174ए तहत एक अन्य मामला दर्ज कर थाना राजौंद पुलिस के ए.एस.आई. चंद्रप्रकाश व हैडकांस्टेबल विक्रम सिंह की टीम द्वारा पूछताछ उपरांत न्यायालय में पेश कर दिया गया। जहां से आरोपी न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!