Edited By kamal, Updated: 02 May, 2019 01:40 PM

क्रांतिमान पार्क में बुधवार को जिलेभर से विभिन्न विभागों, कार्यालयों, बैंकों, बी.एस.एन.एल., बीमा, बिजली निगमों व अन्य संस्थानों...
हिसार(ब्यूरो): क्रांतिमान पार्क में बुधवार को जिलेभर से विभिन्न विभागों, कार्यालयों, बैंकों, बी.एस.एन.एल., बीमा, बिजली निगमों व अन्य संस्थानों के कर्मचारियों व श्रमिकों ने संयुक्त रूप से क्रांतिमान पार्क में मई दिवस समारोह का आयोजन किया। समारोह की अध्यक्षता का. रूप सिंह ने की व संचालन गुजवि कर्मचारी संगठन के पूर्व प्रधान देशराज वर्मा ने किया। इसी प्रकार गांव जुगलान स्थित ओम इंटरनैशनल पब्लिक स्कूल में गुरुवार को मजदूर दिवस मनाया गया। वहीं रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला सचिव श्योचंद राम घोड़ेला ने कहा है कि 1 मई को हर बार की तरह क्रांतिमान पार्क में शहीदी दिवस मनाया गया।
विशेष प्रार्थना सभा की आयोजित
नागोरी गेट स्थित एच.के.एस.डी. गल्र्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल में श्रम दिवस के उपलक्ष्य में कबीर हाऊस द्वारा विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें सभी विद्याॢथयों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम में कविता-पाठ, भाषण एवं नाटिका द्वारा दैनिक जीवन में श्रमिकों की भूमिका को बखूबी दर्शाया गया। सैक्टर -15 स्थित सेंट सोफिया स्कूल में भी मई दिवस पर बच्चों ने एक लघु नाटिका प्रस्तुत की। इसमें बच्चों ने स्कूल में श्रमिक कार्यकत्र्ताओं के किरदार निभाकर उनके महत्व को दर्शाया। वहीं कविताओं के माध्यम से भी उनके योगदान की सराहना की।
स्पैशल असैम्बली का आयोजन
हांसी। एस.डी. मॉडर्न पब्लिक स्कूल में लेबर-डे के उपलक्ष्य में स्पैशल असैम्बली का आयोजन हुआ। इसमें विद्याॢथयों ने क्विज प्रतियोगिता तथा कविता पाठ का आयोजन किया। प्रधानाचार्या विनीता सिंह ने सभी बच्चों को श्रम की महत्ता से अवगत करवाया। इसी प्रकार लेबर शैड हाऊस में ट्रेड यूनियनों की संयुक्त रूप से एक सभा की गई जिसकी अध्यक्षता प्रधान सुरेंद्र यादव ने की।
नन्हे-मुन्ने स्कूल पहुंचे मजदूर बनकर
सिवानी मंडी (पोपली): टैगोर सी.सै.स्कूल में मजदूर दिवस मनाया गया। बच्चों में क्रिस ने किसान के रूप में, हर्श ने पोस्टमैन के रूप में, मान्यता ने अध्यापक के रूप में और जतिन ने सब्जी वाले के रूप में अपनी विशेष भूमिका निभाई। इसी प्रकार श्री महाराजा अग्रसैन पब्लिक स्कूल में भी मजदूर दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संचालक गोविंद राम बंसल व प्रबंधक मोहित बंसल ने विद्यालय के प्रांगण में चपरासी, चालक-परिचालक, स्वास्थ्य कर्मचारी और सफ ाई कर्मचारियों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया।