Edited By Manisha rana, Updated: 14 May, 2022 10:31 AM

दिल्ली-रेवाड़ी रेलखंड पर रेलगाड़ी की चपेट में आने की घटनाओं में दिन-प्रतिदिन वृद्धि होती जा रही है। लापरवाह लोग आए दिन इन दुर्घटनाओं का शिकार...
गुरुग्राम : दिल्ली-रेवाड़ी रेलखंड पर रेलगाड़ी की चपेट में आने की घटनाओं में दिन-प्रतिदिन वृद्धि होती जा रही है। लापरवाह लोग आए दिन इन दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं, जबकि रेलवे पुलिस लोगों को आगाह करती रही है कि वे रेलवे ट्रैक पर जाने से बचें और अवैध रूप से रेलवे लाइन आदि क्रॉस न करें। शुक्रवार की सायं बीकानेर से दिल्ली आने वाली एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।
जीआरपी से प्राप्त जानकारी के अनुसार धनवापुर रेलवे फाटक के निकट उक्त रेलगाड़ी की चपेट में आने से करीब 40 वर्षीय युवक की मौत हो गई। रेलगाड़ी उसे इतनी जबरदस्त टक्कर मारी कि रेलवे ट्रेक पर लगा माइल स्टोन भी उखड़कर दूर जा गिरा। युवक के सिर में गंभीर चोट आई है। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जीआरपी स्टाफ मौके पर पहुंच गया है और मृतक की पहचान कराने के प्रयासों में जुट गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)