Edited By Manisha rana, Updated: 12 Jun, 2021 01:33 PM

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक द्वारा ट्रेन से आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का मामला सामने आया है जानकारी देते हुए चरखी दादरी जीआरपी चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार ...
कोसली (महेंद्र भारती) : संदिग्ध परिस्थितियों में युवक द्वारा ट्रेन से आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का मामला सामने आया है जानकारी देते हुए चरखी दादरी जीआरपी चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार ने बताया कि आज सुबह उन्हें कोसली स्टेशन मास्टर द्वारा सूचना दी गई थी कि सुबह 8:00 बजे रेवाड़ी जाने वाली ट्रेन के आगे एक युवक ने कूदकर आत्महत्या कर ली जिसकी उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया है। युवक की जेब से दो मोबाइल नंबर मिले हैं। पुलिस के अनुसार युवक ने सुसाइड किया है लेकिन अभी सुसाइड करने की असल वजह सामने नहीं आई है। युवक के पास से मिले फोन नंबरों पर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद ही असली वजह का पता लग पाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)