हिसार में गैंगवार की आशंका: खरड़ अलीपुर में युवक की बेरहमी से हत्या, भाऊ गैंग ने ली जिम्मेदारी

Edited By Manisha rana, Updated: 16 Aug, 2024 01:24 PM

young man brutally murdered in hisar

हिसार जिले के खरड़ अलीपुर में बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। उसके साथ खड़े तीन दोस्त भी गंभीर रूप से घायल हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश पैदल ही वहां से फरार हो गए। भाऊ गैंग ने ली हिसार खरड़ अलीपुर में युवक की बेरहमी से...

हिसार (विनोद सैनी) : हिसार जिले के खरड़ अलीपुर में बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। उसके साथ खड़े तीन दोस्त भी गंभीर रूप से घायल हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश पैदल ही वहां से फरार हो गए। युवक की छाती में दो गोलियां मारी गई हैं। युवक को कुल पांच गोलियां लगी हैं। मृतक युवक 28 वर्षीय आनंद हिसार के खरड़ अलीपुर गांव का है। वारदात का पता चलते ही पुलिस टीमें मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर 6-7 गोलियों के खोल मिले हैं। घायलों को इलाज के लिए हिसार के सपड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस हत्याकांड की जिम्मेदारी भाऊ गैंग ने ली जिसकी पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें लिखा गया है कि जय भोले की राम राम भाइयों आज (खरड़ अलीपुर) हिसार में जो आनंद की हत्या हुई है वो हमने करवाई है ये हमारे भाई सन्नी गुर्जर का दुश्मन था। सन्नी गुर्जर भाई के जाने के बाद इनको कुछ बहम हो गया था जो की आज निकाल दिया है। 

भाऊ रिटोलिया
काला खरमपुरिया
नीरज फरीदपुर
RIP सन्नी गुज्जर

भाऊ गैंग


PunjabKesari

पुलिस के मुताबिक यह वारदात वीरवार देर शाम की है। यहां खरड़ अलीपुर गांव में आनंद अपने 3 साथियों अंकित, अनूप और राहुल के साथ किसी काम से बाहर गया था। जब वह गांव के अड्डे पर अपनी गाड़ी को रोक कर सामान खरीदने लगा।  जिस वक्त आनंद अपने तीनों दोस्तों के साथ वहां खड़ा था तो अचानक बदमाश वहां पैदल आए। उन्होंने आते ही आनंद सहित चारों युवकों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। घटना के बाद तीनों बदमाश पैदल ही वहां से भाग गए। फायरिंग का पता चलते ही गांव में हड़कंप मच गया। लोग तुरंत मौके पर इकट्ठा हुए। गंभीर हालत में घायल आनंद को तुरंत अस्पताल ले गए। जहां उसकी मौत हो गई। 

बताया जा रहा है कि आनंद की कुछ समय पहले ही शादी हुई थी। उसकी पत्नी गर्भवती है। इस मर्डर के बाद गांव में दहशत का माहौल है। लोग रात को भी भारी संख्या में अस्पताल में मौजूद रहे। खासकर युवाओं की गिनती काफी अधिक है। वह पुलिस से तुरंत बदमाशों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि आनंद की हत्या किसने और क्यों की है? वहीं पुलिस ने कहा कि इस मामले की जांच और बदमाशों को पकड़ने के लिए सदर थाने की टीमें गठित कर दी गई है। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!