Yamunanagar : शहीद सुधीर नरवाल का राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार, बेटे ने दी मुखाग्नि, 'वीर सपूत अमर रहे' नारों से गूंजा गांव

Edited By Deepak Kumar, Updated: 24 Jan, 2026 03:22 PM

yamunanagar martyr sudhir narwal cremated with state honours son lit the funer

हरियाणा के लाल, देश के वीर सपूत सुधीर नरवाल आज पंचतत्व में विलीन

यमुनानगर (परवेज खान): हरियाणा के लाल, देश के वीर सपूत सुधीर नरवाल आज पंचतत्व में विलीन हो गए। पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव शेरपुर में किया गया। राजकीय सम्मान के साथ में श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा, पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर समेत कई वरिष्ठ नेता, प्रशासनिक अधिकारी और सेना के प्रतिनिधि मौजूद रहे। 

PunjabKesari

PunjabKesari

जब शहीद सुधीर नरवाल का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा हुआ गांव पहुंचा, तो पूरा इलाका भारत माता की जय और वीर सपूत अमर रहे के नारों से गूंज उठा। हर आंख नम थी और हर दिल गर्व से भरा हुआ। वीर शहीद को अंतिम विदाई देते समय सबसे भावुक क्षण तब आया, जब उनके 4 साल के बेटे आयांश ने अपने पिता को मुखाग्नि दी।

PunjabKesari 

PunjabKesari

मासूम आयांश की कांपती आंखों और चेहरे पर छाए दर्द ने वहां मौजूद हर व्यक्ति को भावुक कर दिया। गांव शेरपुर में उमड़ी जनसभा इस बात की गवाह बनी कि सुधीर नरवाल केवल एक सैनिक नहीं, बल्कि पूरे हरियाणा और देश का गौरव थे। यमुनानगर के एडीसी, एएसपी और अन्य सिविल और पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।

PunjabKesari

गौरतलब है कि 22 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सेना का एक वाहन गहरी खाई में गिर गया था। इस दर्दनाक हादसे में 10 जवान शहीद हो गए थे, जबकि 11 जवान गंभीर रूप से घायल हुए थे। इस हादसे में सुधीर नरवाल ने भी देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि सुधीर नरवाल से न सिर्फ इस इलाके की बल्कि पूरे प्रदेश को क्षति पहुंची है। उन्होंने कहा कि पूरे परिवार की जिम्मेदारी हरियाणा सरकार की है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!