Edited By Yakeen Kumar, Updated: 09 Jan, 2026 08:03 PM

यमुनानगर से एक बेहद दर्दनाक और दिल दहला देने वाली घटना है, जिसने एक हंसते-खेलते परिवार को गहरे सदमे में डाल
यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर से एक बेहद दर्दनाक और दिल दहला देने वाली घटना है, जिसने एक हंसते-खेलते परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। मिल्क माजरा टोल प्लाजा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा कान्हडी खुर्द गांव के पास उस समय हुआ, जब एक कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने तालाब में जा गिरी।
जानकारी के अनुसार हिमांशु चंडीगढ़ में एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत था और यमुनानगर की प्रोफेसर कॉलोनी का रहने वाला था। वह अपनी बहन को चंडीगढ़ परीक्षा दिलाने के बाद वापस यमुनानगर लौट रहा था। अंबाला सहारनपुर नेशनल हाईवे पर बने लिक टोल प्लाजा को बचाने के चलते हिमांशु ने गांव से शॉर्टकट अपनाया सामने से आ रही दूसरी गाड़ी को बचाने के चलते कर का संतुलन खो बैठा और कर सीधी तालाब में जा गिरी। हादसे में कार चला रहे युवक हिमांशु की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया। तालाब में गिरी क्षतिग्रस्त कार को ट्रैक्टर-ट्राली की सहायता से बाहर निकाला गया। कार की हालत इतनी खराब थी कि हादसे की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है। घायल बहन को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)