Edited By Mohammad Kumail, Updated: 12 Mar, 2023 03:24 PM

प्रदेशभर में महंगाई को लेकर महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता सडकों पर उतरी और सभी सांसदों के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया...
सिरसा (सतनाम सिंह) : प्रदेशभर में महंगाई को लेकर महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता सडकों पर उतरी और सभी सांसदों के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में आज सिरसा में भी जिला महिला कांग्रेस कार्यकर्ता सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल के आवास पर पहुंची और जमकर नारेबाजी करते हुए थाली बजाई और सांसद के घर के बाहर दीवार पर महंगाई को लेकर एक बैनर भी लगाया और मांग की कि सांसद और महिला होने के नाते सुनीता दुग्गल आने वाले संसद के सत्र में महंगाई को लेकर जरूर आवाज उठायें।
महिला कांग्रेस कार्यकर्ता उर्मिला और पुनीता रानी ने कहा कि जब कांग्रेस के राज में 50 रूपये सिलेंडर महंगा हुआ था तो बीजेपी की नेत्री ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चूड़ियाँ भेजी थी, लेकिन आज जब महंगाई आसमान छू रही हैं तो आवाज क्यों नहीं उठाती। उन्होंने कहा कि आज इस प्रदर्शन के जरिये उन्होंने बीजेपी के सांसदों को जगाने का काम किया है और यदि फिर भी महंगाई पर कोई रोक नहीं लगती तो आने वाले दिनों में वो इससे भी बड़ी संख्या में सडकों पर उतरेंगी और विरोध प्रदर्शन करेंगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)