द्वारका एक्सप्रेसवे पर बस चलवाने के लिए यूनाइटेड RWA फेडरेशन ने सांसद से की मुलाकात

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 21 Jan, 2026 12:50 PM

united rwa fedration meet with member of parliament

द्वारका एक्सप्रेसवे निर्माण के बाद इस पर सार्वजनिक परिवहन सुविधा दुरुस्त किए जाने की मांग लगातार की जा रही है। इसी कड़ी में यूनाइटेड RWA फेडरेशन की तरफ से सांसद कमलजीत सहरावत से मुलाकात की।

गुड़गांव, (ब्यूरो): द्वारका एक्सप्रेसवे निर्माण के बाद इस पर सार्वजनिक परिवहन सुविधा दुरुस्त किए जाने की मांग लगातार की जा रही है। इसी कड़ी में यूनाइटेड RWA फेडरेशन की तरफ से सांसद कमलजीत सहरावत से मुलाकात की। उन्होंने यहां न केवल सार्वजनिक परिवहन सुविधा की शुरूआत करने की मांग की बल्कि लोगों को इस द्वारका एक्सप्रेसवे पर बने कट और गलत दिशा में चल रहे वाहनों की समस्या से भी अवगत कराया। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें। 

 

फेडरेशन के संस्थापक राकेश राणा बजघेड़ा कहा कि द्वारका से लेकर मानेसर तक द्वारका एक्सप्रेसवे के आस-पास लाखों की संख्या में लोग रहते हैं, लेकिन यहां पर कोई भी सार्वजनिक परिवहन की व्यवस्था नहीं है। आमजन को दिल्ली के द्वारका से गुड़गांव, मानेसर तक या मानेसर से द्वारका दिल्ली के किसी भी कोने में जाने के लिए निजी वाहनों का उपयोग करना पड़ता है, जिसकी वजह से ईंधन की खपत तो होती है साथ में वायु व ध्वनि प्रदूषण भी फैलता है। द्वारका एक्सप्रेसवे पर पिलर नंबर 30 के पास गलत दिशा में बनाए गए सिंगल यू टर्न की वजह से सैकड़ों दुर्घटनाएं हो चुकी है। 

 

ईमान कादियान ने बताया कि इस समस्या को लेकर वह नेशनल हाईवे अथॉरिटी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आकाश पहाड़ी को कई बार शिकायत भी दे चुके हैं। फेडरेशन के संस्थापक राकेश राणा बजघेड़ा कहा कि उपरोक्त दोनों विषय पर पश्चिमी दिल्ली से लोकसभा सांसद कमलजीत सहरावत से निवेदन किया है कि जनहित को देखते हुए इस सिंगल यू टर्न के पास एक और यू टर्न बनवाने और द्वारका मेट्रो स्टेशन सेक्टर 21 से मानेसर तक द्वारका एक्सप्रेसवे पर DTC की बसें संचालित करवाने का काम करें। कमलजीत सहरावत ने दोनों समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया। 

 

इस मौके पर नागरिक सेवा समिति के संस्थापक देशराज चौधरी, RWA उपप्रधान धर्मेंद्र, मंडल उपाध्यक्ष मणिराम अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, आरडब्ल्यूए सचिव के पी तिवारी, बजघेड़ा आरडब्ल्यूए उपाध्यक्ष जयदीप राणा, मंदिर समिति के उपप्रधान प्रवीन राणा, महेंद्र जांगिड, संजय वशिष्ठ, रविन्द्र राणा आदि उपस्थित रहे।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!