Edited By Isha, Updated: 06 Nov, 2024 03:10 PM
जींद के तत्कालीन एसपी आईपीएस सुमित कुमार के खिलाफ यौन शोषण मामले में महिला आयेाग को कई अहम जानकारियां मिली हैं। हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने पुष्टि करते हुए जानकारी दी कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट
चरखी दादरी(पुनीत): जींद के तत्कालीन एसपी आईपीएस सुमित कुमार के खिलाफ यौन शोषण मामले में महिला आयेाग को कई अहम जानकारियां मिली हैं। हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने पुष्टि करते हुए जानकारी दी कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट में पर्सनल भी कई जानकारी मिली हैं और साक्ष्यों के साथ जांच करेंगे। आईपीएस के खिलाफ सबूत देने के लिए लगातार लोगों के मैसेज सबूतों के साथ आ रहे हैं। इस मामले में डीएसपी, महिला एसएचओ सहित सात महिला पुलिस कर्मियों को जांच के लिए 7 नवंबर को फरीदाबाद कार्यालय में बुलाया है। जांच के दौरान बहुत कुछ क्लीयर भी हो जायेगा।
हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया चरखी दादरी के जनता कालेज में आयोजित कानूनी साक्षरता व साइबर क्राइम गोष्ठी में बतौर मुख्यातिथि पहुंची थी। इस दौरान रेणु भाटिया ने मीडिया से बात करते हुए जींद के तत्कालीन एसपी आईपीएस सुमित कुमार पर लगे आरोपों को लेकर खुलकर जानकारी दी। रेणु भाटिया ने कहा कि मामला महिला आयोग के संज्ञान में आते ही तुरंत मुख्यमंत्री को पत्र लिखा, जिस पर सरकार द्वारा तुरंत एसपी का तबादला रेलवे में कर दिया गया।
आईपीएस मामले में जो भी दोषी होगा, महिला आयोग द्वारा ठोस कार्रवाई की जायेगी। आईपीएस पर लगे आरोप गलत मिले तो शिकायतकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मामले में डीएसपी व महिला एसएचओ सहित सात महिला पुलिसकर्मियों को 7 नवंबर को जांच के लिए बुलाया है। जांच के दौरान यौन शोषण मामले में बहुत कुछ क्लीयर होगा। वहीं कहा कि जो शिकायत पत्र मिला है, उसमें बहुत कुछ ऐसा है जो जांच में सामने आ जायेगा।