महिला से ठगे सोने के कंगन, बीपीएल कार्ड बनाने का दिया था झांसा
Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 28 Feb, 2023 08:08 PM

बीपीएल कार्ड बनाने का लालच देकर बाइक सवार दो बदमाशों द्वारा महिला से सोने के कंगन लूटने का मामला सामने आया है। महिला की शिकायत पर सेक्टर-9 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुड़गांव, (ब्यूरो): बीपीएल कार्ड बनाने का लालच देकर बाइक सवार दो बदमाशों द्वारा महिला से सोने के कंगन लूटने का मामला सामने आया है। महिला की शिकायत पर सेक्टर-9 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-4 निवासी सत्यभामा ने बताया कि वह 27 फरवरी की सुबह अपने घर से बैंक जा रही थी। जब वह प्रकाशपुरी चौक पर पहुंची तो बाइक पर दो व्यक्ति आए जिन्होंने सत्यभामा को बीपीएल कार्ड बनवाने की बात कही। सत्यभामा के मना करने पर एक व्यक्ति उन्हें सर्विस रोड पर बात करने के लिए ले गया और बातों में उलझाकर लॉटरी लगने का झांसा देकर उनके हाथ से सोने के कड़े उतरवा लिए और यह कंगन लेकर आरोपी मौके से फरार हो गए। इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।